अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म ने पहले दिन कमाए सिर्फ 38 हजार रूपए, बिल्कुल बुरी तरह फ्लॉप!


 इस शुक्रवार को रिलीज हुई अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘द लेडी किलर’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई है। इसका हाल इतना बुरा रहा कि पूरे देश में फिल्म के सिर्फ 293 टिकट बिके। पहले दिन इसने मात्र 38 हजार रुपए का कलेक्शन किया है।

इसके साथ ही यह संभवत बॉलीवुड की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है।

मेकर्स ने इस फिल्म को रिलीज करने से मात्र 5 दिन पहले ही इसका ट्रेलर रिलीज किया था। - Dainik Bhaskar
मेकर्स ने इस फिल्म को रिलीज करने से मात्र 5 दिन पहले ही इसका ट्रेलर रिलीज किया था।

देशभर में ऑर्गनाइज हुए सिर्फ 12 शाेज

इस बारे में जानकारी देते हुए इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘जब आप आधी पकी हुई फिल्म को सिर्फ रिलीज करने के लिए ही रिलीज करते हैं तो ऐसा ही होता है।’

कुछ रिपोर्ट्स में तो यह तक कहा गया है कि फिल्म के पूरे देश भर में सिर्फ 12 शोज ही ऑर्गनाइज किए गए।

 - Dainik Bhaskar

पहली बार साथ नजर आए अर्जुन-भूमि
इस फिल्म में अर्जुन और भूमि ने पहली बार साथ काम किया है। यह एक मर्डर मिस्ट्री है जिसका ट्रेलर भी रिलीज के मात्र 5 दिन पहले ही रिलीज हुआ था। फिल्म की कहानी एक छोटे शहर के प्लेबॉय और एक रहस्यमयी लड़की के इर्द-गिर्द बुनी गई है।

इसे अजय बहल ने डायरेक्ट किया जो इससे पहले ‘बीए पास’, ‘सेक्शन 375’ और ‘ब्लर’ जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं।

 - Dainik Bhaskar

फ्लॉप रही हैं दोनों एक्टर की पिछली कुछ फिल्में
अर्जुन और भूमि के करियर की पिछली कुछ फिल्मों का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। जहां अर्जुन ने लगातार ‘पानीपत’, ‘एक विलन रिटर्न’ और ‘कुत्ते’ जैसी फ्लॉप फिल्में दी हैं। तो वहीं भूमि के करियर की पिछली कुछ फिल्में ‘बधाई दो’, ‘गोविंदा मेरा नाम’ और ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ फ्लॉप रही हैं।


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post