मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की लाडली बेटी पलक तिवारी धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रही हैं। उन्हें सलमान खान के साथ डेब्यू करने का मौका मिला और अब लगातार वो नए-नए मौके की तलाश में नजर आ रही हैं।
इस बीच एक्ट्रेस का हैलोवीन पार्टी में स्पॉट किया गया।
पलक तिवारी का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में वो ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने पार्टी के लिए ब्लैक कलर का कॉरसेट टॉप पहना हुआ है और उसे ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस के साथ पेयर किया हुआ है। एक्ट्रेस ने अपने लुक को ब्राउन कलर के जैकेट के साथ कंपलीट किया। एक्ट्रेस पैरों में लॉन्ग बूट्स पहने हुए थे और वो इस लुक में काफी ज्यादा हॉट लग रही थीं।
इससे पहले भी पलक तिवारी ने अपना एक कातिलाना फोटोशूट शेयर किया था, जिसमें वो गोल्डन आउटफिट में नजर आई थीं। आपको बता दें, यह आउटफिट उन्होंने मामी फिल्म फेस्टिवल के लिए पहना था।
एक्ट्रेस ने जो फोटोज शेयर की थीं, उनमें बालों को खुला स्टाइल किया गया था, जो उनकी पीठ पर खूबसूरती से लटक रहे थे। लेकिन जो चीज़ उनके पहनावे को भीड़ से अलग करती है, वह है उनका आत्मविश्वास और शालीनता।
पलक तिवारी के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं।
इसके अलावा पलक तिवारी अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उन्हें कई बार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ स्पॉट किया जा चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और इस बारे में उनके परिवार वालों को भी पता है। हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से इस रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।