बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी दमदार अदाकारी से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। कई देश भक्ति फिल्मों में नजर आ चुके अक्षय के पास सालों से कनाड़ा की नागरिकता थी।
अब अक्षय कुमार ने खुलासा किया है कि उन्होंने कनाडा की नागरिकता क्यों ले रखी थी। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा, मैं कनाडाई बन गया था क्योंकि एक समय मेरी फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थीं और मैंने 13 से 14 फ्लॉप फिल्में दीं।
अक्षय ने कहा, उस समय मेरा दोस्त कनाडा में रहता था और उसने कहा कि तुम यहां आओ और हम कुछ काम करेंगे। मेरे दोस्त ने मुझे ऑफर दिया था कि हम साथ मिलकर कार्गो बिजनेस करेंगे। जब मैं टोरंटो में रहने लगा तो मुझे कनाडा का पासपोर्ट मिल गया।अक्षय ने कहा, 9-10 साल तक मैं कनाडा नहीं गया। वह बहुत अच्छी जगह है और मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक वहां है। मैंने फैसला लिया कि मुझे अपनी नागरिकता ले लेनी चाहिए। यह महज संयोग था कि 15 अगस्त को मुझे पत्र मिला कि मुझे नागरिकता मिल गई है। लेकिन यह सिर्फ एक पासपोर्ट नहीं है, यह आपका दिमाग है, यह आपका दिल है, यह आपकी आत्मा है जिसे भारतीय होना होगा।
अक्षय कुमार को साल 2011 में कनाडाई संघीय चुनाव के बाद वहां की कंजरवेटिव सरकार ने कनाडा की नागरिकता दी थी। अक्षय ने साल 2019 में ही भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई कर दिया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसमें देरी हो गई थी।