Madhuri Dixit ने नहीं उतारा ब्लाउज तो फिल्म से निकाल दी गईं बाहर, 34 साल बाद निर्देशक का कुबूलनामा!

 

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस को उनकी दमदार अदाकारी के लिए जाना जाता है। माधुरी ने ऐसे-ऐसे किरदार भी निभाए हैं, जो काफी मुश्किल थे।


वहीं एक फिल्म में डायरेक्टर ने एक सीन के लिए एक्ट्रेस से ऐसी डिमांड कर दी थी कि माधुरी को गुस्सा आ गया था, इतना ही नहीं एक्ट्रेस को उस फिल्म से निकाल दिया गया था। हालांकि यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई। हाल ही में एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर टीनू आनंद ने एक इंटरव्यू के दौरान इस किस्से का खुलासा किया है।


डायरेक्टर ने की थी माधुरी से इस सीन की मांग

टीनू आनंद ने हाल ही में रेडिया नशा पर बताया कि 1989 में ‘शनाख़्त’ नाम की फिल्म बन रही थी। इसमें अमिताभ बच्चन के साथ माधुरी दीक्षित को लिया गया था। इस फिल्म में एक सीन में माधुरी को ब्लाउज खोलकर ब्रा में सीन देने को कहा गया था। शूटिंग से पहले मैंने माधुरी को पूरा सीक्वेंस समझा दिया था। इसके लिए पहले तो माधुरी मान गईं, लेकिन जब बारी शूटिंग के दिन की आई तो माधुरी दीक्षित 1 घंटे तक अपने मेकअप रूम से बाहर नहीं आईं। और जब मैंने जाकर पूछा कि क्या हुआ तब वो कहने लगीं कि मैं ये सीन नहीं करना चाहती हूं।

टीनू ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘मैंने कहा सॉरी लेकिन ये सीन तो तुम्हें करना पड़ेगा। माधुरी अपनी बात पर अड़ी रहीं तो मैंने कहा पैकअप, फिल्म को गुड बाय कर दो और मैं शूट कैंसिल कर दूंगा’ इसके बाद अमिताभ बच्चन सेट पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि जाने दो, अगर उन्हें दिक्कत है तो.. उनसे बहस क्यों कर रहे हो? मैंने कहा था कि अगर उन्हें दिक्कत थी तो ये पहले कहना चाहिए था, फिल्म साइन करने से पहले।

माधुरी ने कर दिया था मना

टीनू ने आगे बताया कि इस सीन में अमिताभ बच्चन को विलेन ने चेन से बांध रखा था और विलेन उन पर भारी पड़ रहा था। इसी बीच माधुरी के कैरक्टर को आना था और विलेन से कहना था कि चेन से बंधे आदमी को क्यों मार रहे हो जब ये औरत तुम्हारे सामने खड़ी है। इस तरह माधुरी को हीरो को बचाना था। डायरेक्टर ने आगे बताया कि उन्होंने माधुरी को पहले ही बता दिया था कि यह फिल्म का सबसे अहम सीन है, इसलिए वह इसे पहले ही दिन शूट करना चाहते हैं। बता दें कि यह फिल्म डिब्बाबंद हो गई थी।

Source link

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post