सायंतनी घोष से ट्रोलर ने पूछा अंडरगार्मेट्स का साइज, अभिनेत्री ने दिया गजब का जवाब

 

फिल्म और टीवी स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं. हालाँकि इसके कुछ फायदे और कुछ नुकसान भी हैं. दरअसल सोशल मीडिया अभिनेत्रियों की फोटो और वीडियो पर आपत्तिजनक कमेंट आम बात हैं. इसके आलावा फिल्म स्टार्स को बॉडी शेमिंग का शिकार भी होना पड़ता रहता हैं. हालाँकि कुछ सेलेब्स इन सभी चीज़ों को चुपचाप सहन कर लेते हैं जबकि कुछ सेलेब्स ट्रोलर्स को करारा जवाब देने के लिए जाने जाते हैं.

इसी बीच टीवी अभिनेत्री सायंतनी घोष(Sayantani Ghosh) ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू खुलासा किया कि उन्हें टीनेज में कई बार बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा हैं. इसके आलावा उन्हें टीनेज में उन्हें ब्रेस्ट के साइज़ के कारण भी काफी कुछ सुनने को मिलता रहता हैं.

Sayantani Ghosh का छलका दर्द

Sayantani Ghosh
Sayantani Ghosh

सायंतनी घोष ने कुछ समय पहले बताया कि लोग उन्हें मोबाइल पर मैसेज करके उनसे अपना ब्रेस्ट साइज बताने के लिए कहते थे. इंटरव्यू में उन्होंने ये भी खुलासा किया कि लोगों के भद्दे कमेंट्स वह टीनेज की उम्र से सुनती आ रही हैं.

अभिनेत्री ने कुछ समय पहले बॉलीवुड बबल संग बातचीत के दौरान कहा था, कि ‘जहां तक मुझे याद है, मैं इस तरह के कमेंट्स टीनेज की उम्र में झेल रही हैं. मुझे समझ ही नहीं आता था कि आखिर ये सब हो क्या रहा है. ऐसी चीजों ने मुझ पर निशान छोड़े हैं

.

टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री सायंतनी घोष ने वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि एक शख्स ने उनसे उनके ब्रेस्ट का साइज पूछा. लेकिन अच्छी बात ये रही कि उन्होंने शख्स को मुंहतोड़ जवाब दिया. सायंतनी को ऐसा लगता हैं कि दुनिया में काफी ऐसी चीजें हैं, जिनपर हम सभी को बिना झिझक के बात करनी चाहिए. किसी भी तरह की बॉडी शेमिंग बेहद खराब होती है. मुझे समझ नहीं आता कि मर्दों में महिलाओं के ब्रेस्ट साइज को लेकर इतना फैसीनेशन क्या है. क्या साइज है. एक कप, बी, सी या डी. और सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि यह सिर्फ पुरुषों में ही नहीं, कई महिलाओं के बीच भी मैंने बात होते देखा है. पता नहीं क्या ही अजीबोगरीब बीमारी है लोगों को.   

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post