जब गलत साइटों पर जाह्नवी कपूर ने देखी अपनी फोटो, एक्ट्रेस ने बताया कैसे स्कूल में दोस्त उड़ाते थे मजाक

 


फिल्म निर्माता और डायरेक्टर बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है। एक्ट्रेस ने साल 2018 से बॉलीवुड में कदम रखा और पहली फिल्म धड़क की। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैमरा हमेशा से उनकी जिंदगी का हिस्सा रहा है और कभी-कभी इसी कैमरे की वजह से शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी हैं। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे बिना हमारी सहमति के फोटोज सोशल मीडिया पर डाल दी जाती थी और लोग आकर उनपर कुछ भी कमेंट करते थे। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा।

दोस्तों ने उड़ाया मजाक

एक्ट्रेस ने हाल ही में न्यूज़लॉन्ड्री से बातचीत की और बताया कि बचपन से ही कैमरा उनकी जिंदगी का हिस्सा रहा है। एक्ट्रेस ने कहा- कैमरा हमेशा हमारे आस-पास रहा है। हम कही भी जाते, कैमरा हमारे पीछे रहते। हमारी सहमति और बिना सहमति के भी फोटोज क्लिक कर लिए जाते। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो सिर्फ 10 साल की थी और चौथी क्लास में पढ़ती थी, जब उनके क्लासमेट्स ने कंप्यूटर लैब में उनकी फोटोज को लेकर मजाक बनाया था। जाह्नवी ने कहा कि उस वक्त हम छोटे थे और पैपराजी हमें कैप्चर ऐसे ही कर लेते थे। बच्चे ग्लैमरस नहीं होते हैं। मेरी और मेरी बहन की फोटोज इंटरनेट पर वायरल होती रहती, जिससे हमारे स्कूल के दोस्त ही हमें अलग नजर से देखते और वैक्सिंग न कराने को लेकर मजाक बनाते।


फोटोज की वजह से बना मजाक

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि  इन फोटोज ने हमें फायदा कुछ नहीं दिया, लेकिन हमारा मजाक जरूर बनवाया। इतना ही नहीं जाह्नवी ने खुलासा किया है कई बार अश्लील साइट्स पर उन्होंने अपनी फोटो देखी, जिसका गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा था। एक्ट्रेस ने कहा कि आज एआई का जमाना है और फोटोज के साथ छेड़छाड़ करना बेहद आम और आसान हो गया है।लोग उन फोटोज को ही सच मान लेते हैं।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post