Jawan : 3 हफ्ते में ही ‘जवान’ बनी सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म, एक दिन भी नहीं टिका ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड

 

Jawan : गुरुवार को बॉक्‍स ऑफिस पर दिलचस्‍प उलटफेर हुआ है। एक दिन पहले ‘गदर 2’ ने ‘पठान’ को पटखनी देकर हिंदी में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म का तमगा हास‍िल किया था, लेकिन यह रिकॉर्ड अगले ही दिन टूट गया। शाहरुख खान की ‘Jawan’ ने गुरुवार को न सिर्फ अध‍िक कमाई की है, बल्‍क‍ि अब हिंदी में सबसे ज्‍यादा कमाई रकने वाली फिल्‍म भी बन गई है।

शाहरुख खान एक बार फिर हिंदी बॉक्‍स ऑफिस के बादशाह बन गए हैं। गुरुवार को टिकट ख‍िड़की पर जबरदस्‍त उलटफेर देखने को मिला है। ऐसा लग रहा है कि ‘Jawan’ के लिए 1 पर 1 टिकट फ्री का ऑफर काम कर गया है। सबसे दिलचस्‍प बात यह कि बुधवार को जहां ‘पठान’ को पछाड़कर ‘गदर 2’ ने हिंदी में सबसे ज्‍यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया था, उसे शाहरुख खान की ही ‘जवान’ ने अगले ही दिन तोड़ दिया है। तीन हफ्तों में एटली के डायरेक्‍शन में बनी ‘जवान’ ने हिंदी वर्जन से 525.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। इसी के साथ सनी देओल की ‘गदर 2’ के 524.75 करोड़ की कमाई को पटखनी देखकर अब ‘जवान’ हिंदी में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍म बन गई है।

गुरुवार, 28 सितंबर को दो नई फिल्‍में ‘फुकरे 3’ और ‘द वैक्‍सीन वॉर’ रिलीज हुईं। ऐसा लग रहा था कि इससे ‘जवान’ की कमाई पर थोड़ा असर होगा। लेकिन गुरुवार को रिलीज के 22वें दिन ‘Jawan’ की कमाई घटने की बजाय बढ़ गई। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की इस फिल्‍म ने गुरुवार को हिंदी, तमिल और तेलुगू वर्जन मिलाकर 5.97 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। एक दिन पहले बुधवार को फिल्‍म ने 4.85 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह कमाई में 23.09% की बढ़ोतरी हुई है।

तीन हफ्तों में ‘जवान’ ने देश में कमाए 581.92 करोड़ रुपये

‘Jawan‘ ने देश में तीनों भाषाओं को मिलाकर तीन हफ्ते में कुल 581.92 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसमें से हिंदी वर्जन में फिल्‍म ने सबसे अध‍िक 525.50 करोड़ रुपये, तमिल में 29.48 करोड़ रुपये और तेलुगू में 26.92 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्‍म पहले ही ऑलटाइम ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हो चुकी है। जबकि ओपनिंग डे पर ‘फुकरे 3’ (8.82 करोड़) और ‘द वैक्‍सीन वॉर’ (85 लाख) का हाल देखकर यही लगता है कि ‘जवान’ की रफ्तार पर लगाम लगाने वाला अभी कोई नहीं है। यह फिल्‍म वीकेंड तक 600 करोड़ क्‍लब में भी एंट्री लेने वाली है। यह कारनामा करने वाली भी ‘जवान’ पहली हिंदी फिल्‍म होगी।

जवान’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन रिपोर्ट

हफ्ता कमाई (सभी भाषाओं में)

पहला हफ्ता – 389.88 करोड़ रुपये

दूसरा हफ्ता- 136.10 करोड़ रुपये

तीसरा हफ्ता- 55.92 करोड़ रुपये

टोटल कलेक्‍शन – 581.90 करोड़ रुपये

22 दिनों में ‘जवान’ ने कमाए वर्ल्‍डवाइड 1040 करोड़ रुपये

Jawan’ को लेकर दर्शकों का क्रेज सिर्फ देश में ही नहीं, विदेशों में भी है। यही कारण है कि 22 दिनों में इस फिल्‍म ने विदेशों में भी 340.95 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है। भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म का ग्रॉस कलेक्‍शन 699.05 करोड़ रुपये है। इस तरह देश और विदेश मिलाकर ‘जवान’ ने तीन हफ्तों में वर्ल्‍डवाइड 1040 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेकशन कर लिया है।


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post