रवीना टंडन को बॉलीवुड इंडस्ट्री की 'मस्त-मस्त गर्ल' कहा जाता है। रवीना टंडन अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चा में रहती हैं। उनकी काबिलियत तो हम फिल्मों में देखा ही लेते हैं। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपने संघर्ष को लेकर बात की और अपनी बेटी को लेकर भी कई खुलासे किए।
रवीना की बेटी राशा करने जा रहीं बॉलीवुड डेब्यू
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रवीना टंडन की खूबसूरती तो लाजवाब है लेकिन उनकी बेटी राशा थडानी भी इंडस्ट्री में सबसे पसंदीदा स्टारकिड बन चुकी हैं। राशा अपनी मां के ही नक्शे कदमों पर चलकर जल्दी ही बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर चुकी है। एक इंटरव्यू के दौरान रवीना ने कहा था कि वह चाहती है कि उनकी बेटी भी उनकी तरफ फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस बने और अपने पैरों पर खड़ी हो जाए।
रवीना ने 16 साल की उम्र से पिता से नहीं मांगे पैसे
लेकिन अब एक इंटरव्यू के दौरान रवीना टंडन ने वित्तीय स्वतंत्रता को महत्व दिया और बताया कि 16 साल की होने के बाद उन्होंने अपने पिता से कभी कोई पैसा नहीं मांगा। एक्ट्रेस ने कहा "अनिल के साथ भी, मैं गर्व से यही कहूंगी कि मैं उनसे कभी पैसे नहीं मांगे, ईमानदारी से बताऊं तो जहां तक निवेश की बात है यह सब मेरे पिताजी ही देखा करते थे, मैं बस काम करती रहती थी और मैं इन सब से खुद को परेशान करना नहीं चाहती थी। पापा के बाद में अब अनिल ने हमेशा मेरे पैसों को संभालने में मेरी सहायता की।
रवीना ने बेटी राशा की फ्यूचर प्लानिंग पर की बात
रवीना टंडन अपने बच्चों राशा और रणबीर पर भी इन्हीं रूल्स को लागू करती है और उन्होंने बताया कि भले ही राशा अपनी पढ़ाई जारी रख रही है। वह एक्टिंग में कैरियर बनाना चाह रही है। लेकिन भले ही यह उसके लिए कम करें या ना करें लेकिन यह उसका जुनून है। उसका प्यार है और यह उसका समर्पण है। कल को अगर भगवान ना करें इस क्षेत्र में वह सफल नहीं होती है तो वह अपने पैरों पर खड़े होने के लिए कहीं ना कहीं नौकरी कर लेगी।