गदर 2 बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। 524.75 करोड़ की कलेक्शन के साथ अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने शाहरुख खान स्टारर पठान को पीछे छोड़ दिया है। कोई शक नहीं कि सनी देओल और अमीषा पटेल की ये फिल्म रिकॉर्डतोड़ साबित हुई है। अपने पहले पार्ट 'गदर' की तरह 'गदर 2' भी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी है।
हाल ही में फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने गदर के बारे में बात करते बताया कि कैसे उस फिल्म के लिए उन्होंने पहले ऐश्वर्या राय और काजोल को सनी के अपोजिट कास्ट करने की सोची थी, लेकिन बात नहीं बनी।
अनिल शर्मा ने बताया कि, जब वे फिल्म गदर शुरु कर रहे थे, तो उनके दिमाग में कई अभिनेत्रियों के नाम थे। उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन और काजोल को अप्रोच भी किया था।
एक्ट्रेस ने सकीना बनने के लिए मांगी थी भारी भरकम फीस
उन्होंने कहा, "मैंने कई एक्ट्रेस को स्क्रिप्ट सुनाई। दो ने इसे काफी पसंद भी किया और बाकी ने रिजेक्ट कर दिया। फिर ज़ी स्टूडियो ने उस अभिनेत्री से बात की। वो सकीना बनने के लिए तैयार थीं.. लेकिन उन्होंने उस रोल के लिए भारी भरकम फीस मांगी। चूंकि गदर का बजट टाइट था, तो प्रोड्यूर्स ने मुझे हीरोईन और अमरीश पुरी में से एक को चुनने कहा। मैंने अमरीश पुरी को चुना.. क्योंकि वो फिल्म के लिए सबसे जरूरी थे। उनके बिना ये फिल्म नहीं बस सकती थी।
बता दें, अमरीश पुरी ने फिल्म में अशरफ अली का दमदार किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें खूब तारीफ भी मिली थी। वहीं, सकीना ने रोल में फाइनली लॉक किया गया अमीषा पटेल को। सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया।
href="https://hindi.filmibeat.com/news/anil-sharma-reveals-why-aishwarya-rai-and-kajol-rejected-gadar-opposite-sunny-deol-122859.html?utm_medium=share&utm_source=filmibeat&utm_campaign=hi">Source link