खतरों के खिलाड़ी' की इस हसीना ने तो उर्फी जावेद को भी कर दिया फेल, बिना कुछ पहने ही करवाने लगी फोटोशूट

 

Khatron Ke Khiladi Actress Soundous Moufakir Video: इन दिनों 'खतरों के खिलाड़ी' को लेकर काफी बज बना हुआ है। हर हफ्ते इस शो के खिलाड़ी आते हैं और खतरों का सामना करते हैं। इस शो में एक हसीना है जो इन दिनों अपनी हॉटनेस की वजह से काफी चर्चा का विषय बनी है।


साउंडूस का हॉट अंदाज

हम बात कर रहे हैं साउंडूस मौफकिर की। जो अपनी हॉटनेस को लेकर इन दिनों खबरों में हैं। साउंडूस मौफकिर खतरों के खिलाड़ी में तो बेहतरीन प्रदर्शन कर ही रही हैं, साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी बिजली गिराए हुए हैं। साउंडूस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक बार फिर से उन्होंने अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस के दिलों को जख्मी किया है।


साउंडूस ने कुछ नहीं पहना

साउंडूस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपना कातिलाना अंदाज दिखाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वो ब्लेजर पहने नजर आ रही हैं। लेकिन उन्होंने ब्लेजर के अंदर कुछ नहीं पहना है। यही नहीं उन्होंने इस वीडियो में अपने ब्रेस्ट एरिया को हैट के जरिए ढका है। एक्ट्रेस के इस वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं और उनकी हॉटनेस की तारीफ कर रही हैं।


कौन हैं साउंडूस

मोरक्को-फ्रांसीसी मॉडल साउंडूस मौफकीर की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। साउंडूस मौफकीर ने हाल ही में दिल्ली के हामिद बार्कजी के साथ स्प्लिट्सविला 14 जीता था। इसके अलावा साउंडूस ने रोडीज में भी हिस्सा लिया था लेकिन वो जीत नहीं पाई थीं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, साउंडूस मौफकीर मोरक्को की रहने वाली हैं और एक्ट्रेस बनने के लिए 2021 में भारत आई थीं। भारत आने के बाद साउंडूस मौफकीर ने रोडीज में हिस्सा लिया था, जिसके बाद उन्होंने स्प्लिट्सविला में हिस्सा लिया।

Source link

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post