जब अक्षय कुमार से हो गया था रेखा को प्यार, सेट पर करने लगी थीं ये काम, रवीना टंडन ने किया था खुलासा

 

वैसे तो बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा है. जिसमें रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी से तो बात शादी तक पहुंच गईं थी. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा समेत कई और अभिनेत्रियों के साथ भी अक्षय के अफेयर की खबरें सामने आई थीं. इसमें बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा का भी नाम शामिल था. कहा जाता है कि रेखा से अक्षय का रोमांस इस कदर परवान चढ़ा था कि रवीना टंडन ने उनसे सगाई तक तोड़ ली थी.


रवीना ने तब खूद ये भी दावा किया था कि उन्होंने अक्षय और रेखा को रंगे हाथों पकड़ा था. दरअसल ये उस वक़्त की बात है जब अक्षय कुमार अपनी फिल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में उनके साथ रवीना टंडन और रेखा भी थीं. बताया जाता है कि इसी दौरान अक्षय पर रेखा इस कदर फ़िदा हो गई कि वो उनके पीछे ही पड़ गई थी और फिर आगे जो हुआ वो आप जानकर हैरान ही रह जाएंगे..


जानिए क्यों भड़की थीं रवीना टंडन

Rekha Birthday: अक्षय कुमार के लिए रेखा और रवीना टंडन में हुई थी जबरदस्त बहस, शादी का प्रेशर देने पर टूट गया था रिश्ता

दरअसल ये उस वक़्त की बात है जब अक्षय कुमार अपनी फिल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी की शूटिंग कर रहे थे, तो उस दौरान रेखा की नजरें अक्षय कुमार से हटती ही नहीं थीं. जब रेखा की नजदीकियां अक्षय के साथ बढ़ने लगी थी, जो उस समय रवीना टंडन को बिलकुल पसंद नहीं आई और वो उन पर भड़क गई थीं. रवीना को यह बात खटकने लगी थी क्योंकि उस वक्त रवीना, अक्षय कुमार के प्यार में पागल थीं.

रेखा का अक्षय के करीब आना रवीना को चुभने लगा था, लेकिन हद तो तब हो गई जब रेखा अक्षय के लिए सेट पर खाना तक ले जाने लगी थी. अक्षय के लिए रेखा का ये बर्ताव रवीना को परेशान कर रहा था. रेखा को अक्षय के करीब आने से रवीना ने बहुत रोका भी था. जिसके बाद रेखा के लिए अपना गुस्सा उन्होंने एक इंटरव्यू में जाहिर किया था.


जब इंटरव्यू में रवीना ने लगाईं थी फटकार

इंटरव्यू में रवीना टंडन ने रेखा को फटकार लगाते हुए कहा था कि, अक्षय और रेखा का लेना -देना ही नहीं है. अक्षय तो उनसे दूर भागने की कोशिश करते हैं बस इस फिल्म के लिए वो रेखा को झेल रहे हैं, जब वो अक्षय के लिए खाने का डिब्बा सेट पर लाने लगीं तो मुझे ये बर्ताव बिलकुल पसंद नहीं आया और तब मुझे एहसास हुआ कि बात कुछ आगे बढ़ चुकी है.


इतना ही नहीं रवीना ने नाराजगी में ये तक कह दिया था कि वह अक्षय के पास आने की कोशिश ना करें बल्कि दूर ही रहें. जब वो जानती हैं कि अक्षय और मैं एक साथ हैं तो ऐसे में उन्हें बीच में कतई नहीं आना चाहिए. उन्हें ऐसे दो लोगों के बीच अपनी नजदीकियां नहीं बढ़ानी चाहिए. मैं उन्हें हद में रहने के लिए कह सकती हूं, लेकिन अक्षय जानते हैं कि उन्हें कैसे हैंडल करना है.”


अक्षय कुमार और रेखा की लव स्टोरी


Akshay Kumar Birthday: जब रेखा और अक्षय कुमार के बोल्ड सीन पर बजी थीं सीटियां | akshay kumar and rekha hot chemistry in khiladiyon ka khiladi made headlines


वैसे तो हिन्दी फिल्मों में रेखा ने कई बोल्ड सीन दिए हैं, लेकिन सिर्फ अक्षय के साथ रेखा के बोल्ड सीन चर्चा में रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार रेखा ने अक्षय के करीब जाने की जी-जान से कोशिश की थी. अक्षय और रेखा ने फिल्म में जमकर इंटीमेट सीन दिए. दोनों की अफेयर की खबरें भी उस दौरान गर्म होने लगी थीं.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post