Mahira Khan: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) का जादू तो हर तरफ चलता है, उनकी खूबसूरती का तो हर इंसान दिवाना है। लेकिन कोई भी उनकी पर्सनल लाइफ के उस दौरा के बारें में नहीं जानता है जिसकी वजह से माहिरा खान डिप्रेशन का शिकार हो गई थी। खुद इस बात का खुलासा शाहरुख खान की हीरोइन माहिरा खान ने अब किया है।
पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान का खुलासा-
पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान पाकिस्तान की सबसे दमदार एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का भी हिस्सा रहीं, लेकिन उरी अटैक की वजह से माहिरा खान बॉलीवुड में ज्यादा टिक नहीं पाईं।
अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को लेकर हमेशा ही सुर्खियों बटोरने वाली माहिरा खान ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह डिप्रेशन का शिकार क्यों हो गईं।
माहिरा ने कहा, "मैंने फिल्म रईस पूरी कर ली थी और सब कुछ ठीक चल रहा था। फिर अचानक यह हमला (उरी हमला) हुआ। राजनीतिक रूप से सब कुछ गड़बड़ हो गया। चीजें बहुत बिगड़ गईं, लेकिन मैं डरी नहीं थी, लेकिन मुझे धमकी दी गई थी।"
लगातार ट्वीट, मुझे कॉल आते थे और बहुत डरावने होते थे। मैं सिर्फ इतना चाहती थी कि मैं फिल्म का प्रचार करने भारत नहीं जा सकती है, लेकिन फिल्म पाकिस्तान में रिलीज हो जाए, क्योंकि मेरे देश में लोग शाहरुख की फिल्म देखने जाते, क्योंकि वह उन्हें बहुत पसंद करते हैं।
फिल्म 'रईस' के बाद माहिरा खान के सामने एक और मुश्किल खड़ी हो गई। साल 2017 में माहिरा खान की रणबीर कपूर के साथ स्मोकिंग फोटो लीक हो गई, जिसकी वजह से वह बुरी तरह ट्रोल हुईं। इसने उन्हें डिप्रेशन में धकेल दिया।
माहिरा ने कहा- "उस वजह से मुझे एंग्जाइटी और डिप्रेशन हो गया। वह मेरे लिए एक कठिन समय था। मुझे लगा कि मुझ पर हमला किया गया है। भारतीय चैनल्स पर घटिया कमेंट्स आ रहे थे। एक समय आया जब मैं टूट गई और मुझे इतनी बुरी एंग्जाइटी हुई कि मुझे पैनिक अटैक आ गया और मैं बेहोश हो गई।"
आगे माहिरा खान ने बताया,-"यह पहली बार था जब मैं थेरेपी के लिए गई थी, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ। मैं कई डॉक्टर्स के पास गई। वह साल कठिन था। मुझे नींद नहीं आती थी, मेरे हाथ कांपते थे।"