कभी 125 रुपए थी ‘तारक मेहता’ फेम मुनमुन दत्ता की पहली सैलरी, आज ‘बबीता जी’ लेती हैं इतनी फीस


 Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma शो पिछले 15 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा हैं शो का हर किरदार फैंस का फेवरेट है. लेकिन शो में नजर आने वाली ‘बबीता जी’ यानि मुनमुन दत्ता का लोगों में अलग ही क्रेज है ‘तारक मेहता’ शो की शुरुआत साल 2008 में ही हुई थी. तभी से एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता इस शो के साथ जुड़ी हुई है. शो में वो बबीता जी के किरदार में नजर आती हैं. शो के जरिए एक्ट्रेस ने खूब शोहरत हासिल की है

शो में हमेशा ग्लैमरस लुक में नजर आने वाली मुनमुन दत्ता रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड हैं और लग्जरी लाइफ जीती हैं. जिसकी झलक सोशल मीडिया पर उनके फैंस को देखने को मिलती है. बहुत कम लोग जानते हैं कि मुनमुन दत्ता जब 6 साल की थी तभी उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. तब एक्ट्रेस को उनकी पहली सैलरी 125 रुपए दी गई थी

इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2005 में टीवी पर डेब्यू किया. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिर धीरे-धीरे एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली हालांकि एक्ट्रेस को असली पहचान ‘तारक मेहता’ के शो से ही मिली है. इस शो ने उनको घर-घर में फेमस कर दिया.

रिपोर्ट्स की मानें तो आज एक्ट्रेस एक शो के लिए 35 से 50 हजार रुपए की फीस चार्ज करती हैं , मुनमुन दत्ता सिर्फ एक्टिंग की दुनिया में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. जहां 50 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post