इमरजेंसी बोलकर ली छुट्टी, बॉस ने IPL मैच देखते हुए महिला को पकड़ा तो हो गई बड़ी फजीहत


 Viral: पूरा देश इस समय आईपीएल और लोकसभा चुनाव की खुमारी में डूबा हुआ है. IPL का क्रेज तो इस कदर लोगों के सर पर सवार है कि लोग ऑफिस से इमरजेंसी छुट्टी का बहाना बनाकर मैच देखने जा रहे हैं. ताजा मामला RCB के एक फैन से जुड़ा है जिसने अपनी टीम का मैच देखने के लिए झूट का सहारा लिया. महिला ने अपने बॉस को फैमिली इमरजेंसी का बहाना बनाकर छुट्टी मांगी और मैच देखने स्टेडियम पहुंच गई. 


महिला के झूठ का राज तब खुला जब उसके बॉस ने उसे लाइव टेलीविजन पर देख लिया और उसे पहचान लिया. महिला ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो में बताया कि वह जब रायल चैलेंजर्स बेंगलूरु और लखनऊ सुपर जॉयंट्स का मुकाबला देखने के लिए मैच देखने गई थी तब उसके बॉस ने उसे लाइव मैच के दौरान टीवी पर देख लिया था. महिला ने इस मामले की जानकारी खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर की है. 


 

बॉस ने महिला को टेक्स्ट करके पूछा कि RCB के मैच हारने से तुम निराश होगी? कल काम से जल्दी लौटने का यही कारण था?  महिला ने बताया कि बॉस के यह मैसेज देखकर मैं पूरी तरह से हैरान रह गई कि आखिर उन्हें इस बारे में कैसे पता चला?  तब बॉस ने उसे बताया कि उनकी नजर लाइव मैच पर पड़ी और उन्होंने तुरंत ही उसे पहचान लिया. बॉस ने महिला को बताया कि उन्होंने उसे RCB V/S LSG मैच के दौरान उसे लाइव टेलिवीजन स्क्रीन पर देख लिया था.  महिला द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पोस्ट को दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. महिला ने पोस्ट पर कैप्शन लिखा कि मोये मोये अब वाकई में सही साबित होता जा रहा है. यूजर्स ने महिला के पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post