इन TV स्टार्स के बेडरूम रोमांस और इंटिमेट सीन ने मचाया था तहलका, लिपलॉक के कारण गिर गई थी एक शो की TRP


 अभी के वक्त में बॉलीवुड फिल्मों में काफी इंटिमेट और बोल्ड सीन देखने को मिलते हैं। लेकिन टेलीविजन इंडस्ट्री भी इस मामले में पीछे नहीं है। टीवी इंडस्ट्री ने बॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफॉर्म तक को पीछे छोड़ दिया है। आज हम आपको टीवी सीरियस में हुए इंटिमेट और बेडरूम रोमांस वाले सीन्स के बारे में बताने वाले हैं।

ये हैं चाहतें

ये हैं चाहतें सीरियल स्टार प्लस का बेहद ही पॉपुलर शो है। जिसमें सरगुन लूथरा और अबरार काजी के बीच में इंटीमेट सीन दिखाया गया। बता दें कि बेडरूम सीन ने पूरे इंटरनेट पर बवाल मचा दिया था। सोशल मीडिया पर भी इसकी तस्वीर खूब वायरल हुई थी।

इश्क़ में मरजावा

इश्क़ में मरजावा सीरियल में जैन इमाम और रीम शेख के बीच में भी इंटीमेट सीन फिल्माया गया था। दोनों के बीच में काफी इंटेंस लव मेकिंग सीन दिखाया गया था और यह काफी सुर्खियों में भी रहा।

बड़े अच्छे लगते हैं

मशहूर सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच में टीवी जगत का सबसे लंबा लिप लॉक सीन फिल्माया गया था। बता दें कि दोनों का लगातार 17 मिनट तक लिप लॉक सीन चला और इसके चलते काफी बवाल देखने को मिला था।

ये हैं मोहब्बतें

ये हैं मोहब्बतें सीरियल में भी करण पटेल और दिव्यंका त्रिपाठी के बीच में लव मेकिंग सीन दिखाया गया था और आपको बता दें कि ये दोनों की सुहागरात का सीन था।

इस प्यार को क्या नाम दूं

स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल इस प्यार को क्या नाम दून में सनाया ईरानी और वरुण सोबती के बीच में भी इंटीमेट सीन दिखाया गया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दोनों को जंगल में एक झोपड़ी में शूट करना पड़ा और काफी उनकी केमिस्ट्री चर्चा में आ गई थी।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post