Bigg Boss 17: चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. शो के फिनाले की डेट 28 जनवरी फाइनल कर दी गई है. शो का विजेता बनने के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है. इसी बीच बिग बॉस 17 के सबसे चर्चित प्रतिभागियों में से एक रहे अंकिता लोखंडे के पति और बिजनेसमैन विक्की जैन शो से बाहर हो गये हैं. बिग बॉस ने उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इससे पिछले सप्ताह आयशा खान और ईशा मालवीय को बाहर का रास्ता दिखाया गया था. इसी के साथ बिग बॉस को अपने पांच फाइनलिस्ट मिल गए हैं.
विजेता बनने के प्रबल दावेदार थे विक्की
विक्की को शो का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन फिनाले से कुछ दिन पहले बिग बॉस 17 में मिडनाइट एविक्शन वीक हुआ जिसमें विक्की जैन को शो से बाहर कर दिया गया. पत्नी अंकिता से अपने रिश्तों को लेकर विक्की शो के दौरान हमेशा चर्चा में रहे. उनके और उनकी पत्नी अंकिता के बीच जमकर बहसबाजी देखने को मिली थी.
विक्की जैन के घर से बेघर होने की जानकारी बिग बॉस 17 के एक फैन पेज ने दी. इस एविक्शन में विक्की और अरुण माशेट्टी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें अरुण जीत गए.इन पांच फाइनलिस्ट में होगी टक्कर
विक्की जैन के बाहर होने के साथ अब बिग बॉस 17 को अपने पांच फाइनलिस्ट मिल गए हैं. इन पांचों में मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण शेट्टी का नाम शामिल है.
विनर पर बरसेगा पैसा
बिग बॉस 17 जीतने वाले को ट्रॉफी के साथ मोटा पैसा मिलने वाला है. यही नहीं बिनर को एक चमचमाती हुई कार भी मिलेगी. मीडिया में चल रहीं खबरों के मुताबिक, बिग बॉस 17 के विनर को 30-40 लाख रुपया मिलेगा. इसके अलावा विजेता को ह्यूनडई की क्रेटा एसयूवी कार भी मिलने वाली है.