तापसी पन्नू ने फिल्म डंकी के दौरान दिलचस्प किस्सों का किया खुलासा, जिसे देखकर फैंस हुए हैरान!: Taapsee Pannu


 इन दिनों हर तरफ शाहरुख खान की फिल्म डंकी की चर्चा हो रही है। इस फिल्म में तापसी पन्नू शाहरुख खान का साथ देंगी। यह फिल्म 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में लगेगी, इसे देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं और इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है वहीं अब तक फिल्म के 2,51,146 टिकट बुक हो चुकी हैं। प्रमोशन में शाहरुख खान के साथ पूरी टीम जुटी हुई है, जिससे फिल्म की कई कहानियां सामने आ रही हैं। जिसमें से हाल ही में एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प बात शेयर कर सभी को हैरान कर दिया है।

फिल्म में तापसी का किरदार एक पंजाबी कुड़ी का होगा, जो विदेश जाकर अपने सपनों को पूरा करने का जुनून रखती है। इस इंटरव्यू सेशन में तापसी ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह लंदन की सड़कों पर स्टैच्यू बनी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के पीछे की कहानी को बताते हुए, तापसी कहती है, “यह तस्वीर एक यादगार पल को दर्शाती है। मैं बता दूं, इस स्टैच्यू में खड़ी मैं ही हूं। सर्किट में मुझे तैयार करके वहां खड़ा कर दिया गया था, और मैं एक पेटी पर खड़ी थी जिसको खोलकर मेरे किरदार को पैसे मिलते रहते थे। कैमरा रोल हो रहा था, लेकिन किसी को पता नहीं चला कि यह एक फिल्म की शूटिंग है। लोग सिक्के डालने लगे थे, और मैंने भी कुछ पाउंड्स कमा लिए होंगे।”


तापसी आगे कहती है, “हम थोड़े डरे हुए थे कि यदि लोग जान लेते कि शूटिंग हो रही है, तो कहीं डिस्टर्ब हो सकता था, लेकिन किसी को पता नहीं चला। मुझे लगता है कि मैंने भी कुछ पाउंड्स कमा लिए होंगे।” शाहरुख का जवाब है, “बेशक, प्रोड्यूसर्स भी खुश थे, और लंदन का शेड्यूल हमने उसी पैसे से निकाला।”

शाहरुख-तापसी की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी, और तापसी ने अपने इंटरव्यूज में कहा है कि उन्होंने हमेशा से शाहरुख के साथ काम करने का इरादा रखा है। उन्होंने टीम के साथ काम करने के अपने अनुभव को भी साझा किया है और खुद को राजकुमार हिरानी जैसे निर्देशक के साथ काम करने पर भाग्यशाली मानती है।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post