लस्ट स्टोरीज 2 में धमाकेदार परफॉर्मेंस देने के बाद अमृता सुभाष चर्चा में रहती हैं। उनको काफी ज्यादा पसंद किया गया था। नेटफ्लिक्स एक्टर्स राउंडटेबल में सितारों के समूह में शामिल होने के बाद उन्होने लस्ट स्टोरीज को लेकर कुछ ऐसा खुलासा किया है जो कि आपको हैरान करने के लिए काफी है।
अमृता ने कहा कि उनके पति ने ही सहकलाकार को इनकरेज किया था कि वो सेक्स सीन शूट करें। अमृता ने इस दौरान अपने द्वारा दिए इंटिमेट सीन्स पर बात की और कहा कि उनका सहकलाकार काफी असहज था।
गौरतलब है कि अमृता ने श्रीकांत यादव के साथ इतने सारे इंटिमेट सीन्स दिए थे। अमृता का कहना था कि वो भी असहज थीं और दोनों एक दूसरे से घबराते थे। अमृता ने कहा, "जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो उसमें बहुत सारे इंटिमेट सीन्स थे और मुझे उनसे डर लगता है।
इसलिए मैंने कोको से कहा कि मुझे श्रीकांत के साथ एक दिन चाहिए, जो मेरा कई वर्षों का सबसे अच्छा दोस्त है। वह बोला ऐसा है, 'मैं तेरे साथ ये नहीं कर सकता।' मेरे पति उनके दोस्त हैं और एक अभिनेता भी हैं।