Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियां बटोर रही है। आयशा खान ने घर में एंट्री लेते ही मुनव्वर की गेम को पूरा पलट कर रख दिया है।
आयशा ने बताया मुनव्वर के बेटे का सच
बता दें कि आयशा खान को शो में आए हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है। शो में एंट्री लेते ही उन्होंने मुनव्वर से नाराजगी जताई थी और कई गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं, अब उनका रिलेशन मुनव्वर के साथ दोस्ती में बदलता नजर आ रहा है। आयशा की बाकी घरवालों से काफी अच्छी बन रही है। उन्होंने ईशा और समर्थ के साथ बातचीत में मुनव्वर को लेकर कुछ अनसुने किस्सों का खुलासा किया है। आयशा ने बताया कि उन्होंने देखा कि शो में मुनव्वर ने अपने बेटे के साथ रहने के बारे में झूठ बोला है। आयशा ने कहा, "जब मैं उसका रिलेटेड कुछ देखती थी, तो मुझे लगता था कि टिक मार्क ये भी झूठ, वो भी झूठ।"
चीट करना मुनव्वर का पैटर्न रहा है”
इसके आगे आयशा कहती हैं, "मैंने उसे बोलते हुए सुना कि वो छह महीने से अपने बेटे के साथ है, जबकि दो महीने तक तो वो उनके साथ रहीं, आपका बेटा आपके साथ नहीं रहता था। आखिर के एक हफ्ते पहले बुला लिया, मुझे पता तो चले क्या ये सब गेम के लिए कर रहे हो या नहीं।" आयशा ने ये भी बताया कि मुनव्वर को लड़कियों को चीट करने की आदत है। ये इनका पैटर्न रहा है, चीट करना पैटर्न रहा है, प्रूफ है मेरे पास, शुरुआत से ये इसका पैटर्न रहा है और इस बात को वो जानता है। लेकिन इसे कभी बदला नहीं। मैं मुनव्वर फारूकी जैसे लोगों को बदलते देखना चाहती हूं।