बिग बॉस में आए दिन नए-नए हंगामें देखने को मिल रहे हैं। शो में इन दिनों कॉन्ट्रोवर्सीज का दौर चल रहा है। शो में बीते रविवार आपने देखा कि घर में जहां एक तरफ किचन का टाइम 12 घंटे का हो जाने से घरवालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच में अंकिता और ऐश्वर्या की जबरदस्त लड़ाई हो जाती है तो अरुण पर औरा को कंट्रोल करने का आरोप भी लगता है। इस बीच मोहल्ले में अकबर और अनारकली की दोस्ती भी हो जाती है। जी हां, आपको ये पढ़कर थोड़ा अंचभा जरूर लगेगा कि विक्की जैन और ऐश्वर्या की दोस्ती हो गई। हालांकि, इससे अंकिता लोखंडे नाराज हैं। इस सब ड्रामों के बीच सबसे बड़ा बम तो तब फूटता है जब बिग बॉस के घर में मुनव्वर फारुखी की एक्स गर्लफ्रेंड की बतौर वाइल्डकार्ड सदस्य एंट्री कराई जाती है। अब चलिए बताते हैं इसके बाद घर में मचने वाले बवाल के बारे में।
आयशा ने खोला मुनव्वर का कच्चा-चिट्ठा
बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में दिख रहा है कि मुनव्वर लाचार और बेबस दिख रहे हैं। उनका आयशा से सामना होता है। आयशा घर में घुसते ही मुनव्वर पर सवाल दागने शुरू कर देती हैं। आयशा मुनव्वर से कहती हैं- ”आप मुझसे ये बोलकर आए थे कि आपका ब्रेकअप हो चुका है? इसपर मुन्नवर कहते हैं- जी।” फिर वो कहती हैं कि- ”’शो पर आने के बाद अगर मैं देख रही हूं कि आपका ब्रेकअप नहीं हुआ है और आप इतने लाउडली अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बात कर रहे हैं। आपने कहा है कि जिस दौरान आप मुझसे बात कर रहे थे उस दौरान आपका और उनके बीच कोई कनेक्शन नहीं था।’
आयशा ने मुन्नवर से कहा- काश मैं….
आयशा के आरोपों पर मुनव्वर कहते हैं कि- मैंने आपसे सॉरी बोला कि मैंने आपसे झूठ बोला। आयशा कहती हैं- उसके बाद भी आपने कॉन्टिन्यू किया झूठ बोलना, वो तो आपने बताया ही नहीं, भूल गए बताना? वह आगे कहती हैं- मैं अब आपको जान रही हूं, काश कि मैं पहले आपको जान पाती।
फूट-फूटकर रोये मुन्नवर
आयशा से आमने-सामने के बाद मुनव्वर घर के कोने में फूट-फूटकर रोते दिखे। रोते हुए वो घर के लोगों से कह रहे हैं कि- ”लोगों ने मुझे 9 हफ्ते देखा न, मैं फेक नहीं हूं।” हालांकि, आयशा की एंट्री के बाद सामने आए इन प्रोमो को देखकर लोग मुनव्वर पर भड़क रहे हैं और उन्हें घटिय़ा इंसान बता रहे हैं। कुछ ने तो ”चोर की दाढ़ी में तिनका” तक कह दिया है। खैर आखिर कौन सही है और कौन गलत? ये तो एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा।