कब किस सितारे के साथ कौन सा चमत्कार हो जाए कोई नहीं जानता. हर शुक्रवार के साथ सितारों की तकदीर बदल जाती है. कोई फर्श से अर्श पर पहुंच जाता है तो कई अर्श से फर्श पर आ जाता है.साल 2023 इस मामले में काफी अहम रहा है. इस साल ने कुछ ऐसे सितारों की तकदीर बदली है जो लंबे अरसे से बॉक्स ऑफिस पर लगातार पिट रहे थे और इनमें से कई थी चुप्पी साध कर घर ही बैठ गए थे. लेकिन अब सिक्का चल निकला है और बॉक्स ऑफिस पर जनता ने इनकी फिल्मों की जादू की झप्पी दे दी है तो इन कलाकारों के भी हौसले बुलंद हो गए हैं. इन सितारों में शाहरुख खान और सनी देओल के नाम प्रमुखता से लिए जा सकते हैं. आइए जानते हैं किस तरह इन सितारों ने 2023 में बॉक्स ऑफिस पर मचा डाला गदर और फिर बन बैठे हरदिलअजीज...
सनी देओल: ये साल सनी देओल के फिल्मी करियर के लिए भी किसी टॉनिक से कम नहीं रहा है 2023. 2001 में आई उनकी फिल्म 'इंडियन' के बाद उनकी 32 फिल्में आईं लेकिन एक भी हिट नहीं हुईं लेकिन जब इस साल उनकी 'गदर 2' रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस ही हिला डाला. फिल्म ने करीब 550 करोड़ कमाए.
बॉबी देओल: इस लिस्ट में देओल फैमिली के ही सदस्य बॉबी देओल का भी नाम है, जिनका फिल्मी करियर तो करीब 28 साल का है लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में चल नहीं पाई हैं. जब 1 दिसंबर 2023 को उनकी 'एनिमल' रिलीज हुई तो सबकुछ ही बदल गया. फिल्म में उनके सिर्फ 10 मिनट के रोल ने ही पूरी महफिल लूट ली. हर तरफ बॉबी देओल की ही चर्चा होने लगी. उन्हें 'लॉर्ड बॉबी' नाम मिला.