मेगास्टार अमिताभ बच्चन की पोती और पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन इनदिनों सोशल मीडिया पर हर जगह छाई हुई हैं। आराध्या के सोशल मीडिया पर ऐसे रातों-रात छाने की वजह उनकी टॉप क्लास एक्टिंग स्किल्स है। दरअसल, बीते दिनों धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल डे सेलिब्रेट किया गया था। स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों ने इस दौरान परफॉर्म किया। आरध्या बच्चन भी इसी स्कूल में पढ़ती हैं और इस एनुअल डे प्रोग्राम में उन्होंने एक स्किट प्ले किया था। अब इस स्किट से आराध्या की एक्टिंग के वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जो इन दिनों नेटिजन्स के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।
सुहाना और अगस्त्य से किया कंपेयर
आराध्या की एक्टिंग वीडियोज सामने आने के बाद एक चीज़ जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वो ये कि यूजर्स आराध्या की एक्टिंग को सुहाना खान, ख़ुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की एक्टिंग से बेहतर बता रहे हैं। हर कोई इन स्टार किड्स को आराध्या से एक्टिंग सीखने की सलाह दे रहा है। लोग आराध्या को कॉन्फिडेंस से भरपूर बता रहे हैं और कह रहे हैं कि यही है जो अमिताभ बच्चन के खानदान के अभिनय की विरासत को आगे लेकर जाएगी। बता दें कि इसी साल अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने भी फिल्म ”द आर्चीज” से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है लेकिन अगस्त्य की एक्टिंग लोगों को कुछ खास रास नहीं आई।आराध्या में दिखी दादी की झलक
बता दें कि आराध्या ने अपने स्कूल के इस स्किट में एक नेगेटिव रोल प्ले किया था। इस स्किट में उन्होंने जिस तरह डायलॉग बोले, जो मूवमेंट्स किया और जिस तरह से वो इतने लोगों के सामने कॉन्फिडेंट के साथ परफॉर्म कर रही थी। इन सब चीज़ों ने नेटिजन्स का ध्यान सबसे ज्यादा अपनी ओर आकर्षित किया। लोगों ने आराध्या की तुलना उसकी दादी और अपने ज़माने की बेहतरीन अभिनेत्री जया बच्चन से कर दी और कहा कि- ”ऐसा लग रहा है कि आराध्या में भी अपने दादा-दादी अमिताभ और जया जैसे ही बेहतरीन एक्टिंग के जींस हैं।