न विराट और न ही रोहित! ब्रायन लारा ने बताया यह भारतीय उनके 400* और 501* रन के रिकॉर्ड को तोड़ेगा


 Brian Lara: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में 4-1 की दमदार जीत के बाद टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो चुकी हैं. अफ़्रीकी दौरे पर भारत को टेस्ट, वनडे के साथ-साथ टी20I सीरीज भी खेलनी. बता दे भारत की टीम अब तक साउथ अफ्रीका की सरजमी पर कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती हैं ऐसे में इस बार एक मजबूत टीम इंडिया इतिहास बनाना चाहेगी.

साउथ अफ्रीका दौरे का आगाज 10 दिसम्बर को खेले जाने वाले टी20I मैच से होगा. इसी बीच वेस्टइंडीज के पूर्व महानतम बल्लेबाज ब्रायन लारा ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा हैं कि भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल उनके दो वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

Brian Lara के नाम हैं दो अटूट वर्ल्ड रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट एक पारी में सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रायन लारा का नाम हैं. इस दिग्गज ने साल 2003 में टेस्ट में नाबाद 400 रनों की पारी खेली थी. इसके आलावा 1994 में उन्होंने फर्स्ट श्रेणी की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 501 रन बनाए थे. उनके ये रिकॉर्ड लगभग दो दशक से अटूट रहे हैं. इसी बीच लारा का मानना हैं कि शुभमन गिल उनके रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.


शुभमन गिल तोड़ सकते हैं Brian Lara के वर्ल्ड रिकॉर्ड

 लारा ने कहा, ‘शुभमन गिल मेरे दोनों रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. दरअसल वह नई पीढ़ी के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. वह आने वाले सालों में क्रिकेट पर राज करेंगे. मुझे लगता हैं कि वह आने वालों वर्षों में कई रिकॉर्ड तोड़ेगे.

आगे लारा ने वर्ल्ड कप में गिल के शतक न लगाने पर कहा, ‘गिल ने वर्ल्ड कप में शतक नहीं लगाया हैं. लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट में जो पारियां खेली और शानदार थी. उन्होंने छोटे करियर में सभी फॉर्मेट में शतक लगाया हैं. गिल ने वनडे में दोहरा शतक लगाया हैं और आईपीएल में कई दमदार पारियां खेली हैं.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post