बेहद बुरी तरह हुआ था पहला मिसकैरेज, अब दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई मशहूर हसीना बोली- 'राउंड 2'

पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री जारा नूर अब्बास सिद्दीकी ने अपनी फिल्मों के लिए काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है। उनकी मां अस्मा अब्बास भी एक मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं। हालांकि कभी भी उनके पिता अब्बास गिल उनके फिल्मों में आने को लेकर राजी नहीं थे। साल 2017 में जारा नूर अब्बास ने बहुत ही भव्य तरीके से असद सिद्दीकी के साथ में शादी रचाई। लेकिन अब जल्दी ही वह मां बनने वाली है और अपने पहले बच्चे का स्वागत करने को पूरी तरह तैयार है।

जारा ने प्रेगनेंसी की घोषणा की

दरअसल 30 नवंबर साल 2023 को जारा नूर अब्बास सिद्दीकी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर को साझा किया। इस तस्वीर में वह सफेद रंग का रेशम पहनावा पहने हुए दिखाई दी। तस्वीर में हम उनके पति असद को बैकग्राउंड में पौधों को पानी देते हुए भी देख सकते हैं। जारा इस दौरान पोज़ देती हुई नजर आई। उन्होंने इस समय धूप का चश्मा और एक काले रंग का बैग भी लिया हुआ था।

एक्ट्रेस का पहले भी हो चुका है गर्भपात

शायद आपको ना पता हो लेकिन आपको बता दें कि जारा नूर अब्बास सिद्दीकी का साल 2021 में गर्भपात हो चुका था। वह अपना एक बच्चा खो चुकी है और उसे समय वह 6 महीने की प्रेग्नेंट थी। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी और तस्वीर को राउंड टू कैप्शन देकर अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा कर दी।

 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post