दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2010 में क्यों किया था रिलीज? 13 बाद एबी डिविलियर्स ने खुद बताई वजह


 मॉर्डन डे क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग की तत्कालीन दिल्ली डेयरडेविल्स को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। डिविलियर्स इस फ्रेंचाइजी के लिए तीन सीजन खेले थे लेकिन इसके बाद टीम ने उनसे किनारा कर लिया। दिल्ली के बाद डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम में चले गए और जबरदस्त सफलता हासिल की। हालांकि, इसमें कोई दोराय नहीं है कि दिल्ली फ्रेंचाइजी के साथ डिविलियर्स का प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा था। दिल्ली फ्रेंचाइजी को अब दिल्ली कैपिटल्स के नाम से जाना जाता है।

ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वार्नर की मौजूदगी में हुई टीम बैठक में हालांकि डिविलियर्स को कहा गया था कि उन्हें रिटेन (टीम में बरकरार रखना) किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और 2011 नीलामी से पहले टीम ने उनका साथ छोड़ दिया।


इस घटना को याद करते हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने अपने यू ट्यूब चैनल ‘एबी डिविलियर्स 360’ पर कहा, 'जब मैं 2010 सत्र में खेला था तो मुझे कार्यालय बुलाया गया और कहा गया कि युवा एबी डिविलियर्स आपको रिटेन किया जाएगा।

डिविलियर्स ने कहा, 'मैं बैठक में डेविड वार्नर के साथ बैठा था। एक या दो हफ्ते बाद मुझे बेहद हैरानी हुई जब मुझे पता चला कि टीम ने मुझे रिलीज कर दिया है।' उन्होंने कहा, 'उस समय संवाद काफी अच्छा नहीं था, यह आजकल के दिनों से काफी अलग है लेकिन तब अहसास अच्छा नहीं था।' इस 39 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि यह उनके लिए बड़ा झटका था और नीलामी से पहले वह काफी नर्वस थे।

उन्होंने कहा, 'आप अपने करियर को लेकर अनिश्चित थे, उस समय 2010 में मुझे लगता है कि मैंने आईपीएल सत्र में सिर्फ पांच मैच खेले थे इसलिए मेरे मन में काफी संदेह था।' डिविलियर्स ने कहा, 'लेकिन मेरे लिए अंतरराष्ट्रीय सत्र काफी अच्छा रहा था। मैं अच्छा क्रिकेट खेल रहा था और भाग्य से मुझे आरसीबी ने चुन लिया और इसने हमेशा के लिए मेरा जीवन बदल दिया, इसलिए इसे लेकर काफी अच्छी यादें हैं।

उन्होंने कहा, 'मैं काफी नर्वस था। इसके बाद मुझे ट्विटर से खबर मिली कि आरसीबी ने मुझे चुन लिया है और फिर अगले ही पल विराट (कोहली) का फोन आया।' भारतीय प्रशंसकों को इसके बाद डिविलियर्स और कोहली की जोड़ी 11 सत्र तक खेलती हुई नजर आई।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post