वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वर्ल्ड कप को अपने नाम किया. वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने सारे मैच जीते, लेकिन आखिरी मैच के जीत का स्वाद नहीं चख सके. पूरे वर्ल्ड कप के दौरान भारत की पूरी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.
हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फिल्मों से वो काफी लंबे समय से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से मुखातिब होती रही हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 227 हजार लोग फॉलो करते हैं. अपनी रील्स के जरिए वो अपने दिल का बयां कर देती हैं. वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद शमी पर इशारों इशारों में तंज करने वाली हसीन जहां अब प्यार की तलाश में हैं.वीडियो शेयर कर जाहिर किए जज्बात
हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस कहती है- 'पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले झूठा ही सही.' इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कोई कैप्शन नहीं लिखा है बस एक रेड हार्ट इमोजी शेयर की है.
हसीन जहां किस लिए हुईं परेशान?
इसके कुछ देर बाद ही एक्ट्रेस ने एक और वीडियो शेयर किया. ये एक रील है, जिसमें वो लिपसिंग करती नजर आ रही हैं. वीडियो में वो कहती हैं- 'यार मेरे हाथ में तो प्यार की रेखाएं ही नहीं हैं'. उनके साथ बैठी एक लड़की एक्ट्रेस का हाथ पकड़ती है और कहती है- 'शायद बचपन में तू चूरन चाटते-चाटते उसे भी चाट गया'.
लोग ले रहे हैं चुटकी
हसीन जहां ने अपने जज्बात सोशल मीडिया पर जिस तरह से जाहिर किए, उस पर लोग अब खूब चुटकी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'शमी भाई की किस्मत खराब थी, जो तुमसे शादी की'. एक अन्य यूजर ने लिखा- 'भाभी प्यार की रेखाओं से कोई काम चलने वाला है . आपकी रेखा और आपका प्यार अभी भी जिंदा है आप बिल्कुल नरम हो जाइए .' एक अन्य ने लिखा- 'शमी की वजह से लोग तुम्हें जानते हैं, वरना तुम्हारा कोई वजूद नहीं है'. एक अन्य यूजर ने लिखा- 'पल भर की मोहब्बत के लिए शमी भाई से बोलो'