जब अजय देवगन बने रवीना-करिश्मा की कैट फाइट की वजह, नोंच लिए थे एक-दूसरे के बाल


 बॉलीवुड में सेलेब्स के बीच के बहस और लड़ाई-झगड़े होना आम बात है. कुछ मामले फैरन सुलझ जाते हैं तो कुछ लड़ाईयां सालों-साल तक चलती है और सेलेब्स एक-दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं.

यहां तक कि वे एक-दूसरे की शक्ल भी नहीं देखना चाहते. ऐसी ही लड़ाई एक्ट्रेस रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के बीच रही है.


रवीना टंडन और करिश्मा कपूर का नाम 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार किया जाता है. इन दोनों ने 'अंदाज अपना अपना', 'रक्षक' और 'आतिश' में एक साथ काम किया है. इसी दौरान दोनों के बीच ऐसा झगड़ा हुआ कि दोनों मारपीट पर उतर आईं और एक-दूसरे के बाल तक नोंच डालें. 


कोरियोग्राफर ने किया था कैटफाइट का खुलासा



साल 2007 में कॉफी विद करण के एक एपिसोड के दौरान कोरियोग्राफर फराह खान ने करिश्मा कपूर और रवीना टंडन की इस कैटफाइट के बारे में रिवील किया था. फराह ने बताया था कि रवीना और करिश्मा फिल्म 'आतिश फील द फायर' के एक गाने के सीक्वेंस के दौरान आपस में भिड़ गई थीं. यहां तक कि दोनों ने एक दूसरे को बालों की विग से पीट डाला था.

जब रवीना-करिश्मा ने नोंचे थे एक-दूसरे के बाल



1994 में रिलीज हुई फिल्म 'आतिश' में रवीना टंडन और करिश्मा कपूर ने साथ में काम किया था. फिल्म के एक गाने को फराह खान कोरियोग्राफ कर रही थीं. इस गाने में रवीना और करिश्मा थीं. शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच लड़ाई हो गई और दोनों एक-दूसरे को हेयर विग से मारने लगीं. इसके बाद वे एक-दूसरे के बाल नोंचने लगी थीं. 


इस एक्टर के चलते हुई थी लड़ाई



सूत्रों की मानें तो इस लड़ाई की वजह कोई और नहीं बल्कि एक्टर अजय देवगन थे. दरअसल एक दौर में करिश्मा और रवीना दोनों ही अजय के प्यार में गिरफ्तार हो गई थीं. हालांकि उस समय अजय देवगन रवीना टंडन के साथ रिलेशनशिप में थे. बाद में ऐसी खबरें आने लगीं कि अजय ने रवीना के संग ब्रेकअप कर लिया है और अब करिश्मा के करीब आ रहे हैं. ऐसे में जब रवीना और करीना आमने-सामने आईं तो दोनों एक-दूसरे से भिड़ गईं.




Post a Comment (0)
Previous Post Next Post