शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. मंगलवार, 3 अक्टूबर को भी जब सुहाना खान अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अबराम के साथ घूमने निकलीं तो पपाराजी उनका वहां इंतजार कर रहे थे. जी हां. सुहाना और अबराम को देखते ही पपाराजी ने उन्हें घेर लिया, जिसके बाद एक्ट्रेस अपने छोटे भाई का हाथ पकड़ उन्हें प्रोटेक्ट करती नजर आईं. शाहरुख के बच्चों का ये वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
वीडियो में दिखा भाई-बहन का प्यार
सुहाना खान अपने भाई अबराम को लेकर मुंबई के एक कैफे में गई थीं, जिसका वीडियो अब चारों तरफ चर्चा में है. इस वीडियो में सुहाना प्लोरल प्रिंटेड बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने पोनीटेल हेयरस्टाइल और गोल्डेन ईयररिंग्स कैरी किया है. कैजुअल लुक में भी कहर ढाती 'किंग खान' की बेटी के इस वीडियो पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
लोगों ने किया जमकर रिएक्ट
सुहाना और अबराम के इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन कमाल के हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कॉमेंट कर लिखा, 'अबराम कितना क्यूट है.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'कितने प्यार से इसने अपनी बहन का हाथ पकड़ा है.' बता दें कि कुछ दिनों पहले भी सुहाना और अबराम मुकेश अंबानी के घर गणपति विसर्जन में साथ नजर आए थे. वहां भी इन दोनों की बॉन्डिंग ने लोगों के दिल पिघला दिए थे.
सुहाना का डेब्यू
बात करें सुहाना के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही फिल्म 'द आर्चीज़' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. यह फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. वहीं, शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन खान इस वक्त वेब सीरीज 'स्टारडम' में बिजी हैं, जिसे वह डायरेक्ट करेंगे