कार के अंदर ऐसी हरकत कर रहा था कुल्हड़ पिज्जा वाला कपल? आग की तरह फैल गया वीडियो


 कुल्हड़ पिज्जा कपल को लेकर एक बार फिर से चर्चा है। जब से दोनों का एमएमएस वायरल हुआ है उनके वीडियो सामने आकर छा जाते हैं। इस वक्त एक वीडियो सामने आया है जिसमें ये कपल कार के अंदर रोमांस करता हुआ नजर आ रहा है।




वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि गुरप्रीत कौर लगातार गाना गुनगुना रही है और सहज अरोड़ा बगल में बैठकर मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। वीडियो को खुद दोनों ने साझा किया था और लिखा था, ''बस वाइब को महसूस करो मेरी आवाज को नजरअंदाज करो।









इसके बाद लोगों के कमेंट्स भी सामने आ रहे हैं। एक ने लिखा है, ''अबकी बार बिग बॉस मुझे मौका मिलेगा पक्का।'' एक का कहना है, ''बहुत ही सुंदर आवाज है।'' एक ने लिखा, ''बहुत बढ़िया आवाज दीदी, आपकी जोड़ी बहुत प्यारी है।''


इस तरह से लोग कमेंट्स कर रहे हैँ। इस कपल के एमएमएस वायरल करने वालों को लेकर पुलिस लगातार मेहनत कर रही हैय़ शुक्रवार को जालंधर पुलिस ने गुरप्रीत और सहज का वीडियो पोस्ट करने वाली महिला को पकड़ लिया था।










वह उनकी पूर्व कर्मचारी थी जिसे पिज्जा की दुकान में उसके पद से हटा दिया गया था। पुलिस के अनुसार, महिला को उसकी खराब परफॉर्मेंस के कारण नौकरी से उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था, जिसके बाद उस महिला ने उनका एक वीडियो वायरल किया औऱ उनसे वीडियो के बदले 20 हजार रुपये वसूलने की कोशिश की थी।









पैसा ना देने पर इस महिला ने ऐसा काम किया है। देखने वाली बात होगी कि आगे इस केस में किसी तरह की अपडेट आती है या नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों की दुकान बंद है और उनका नुकसान लगातार हो रहा है। हालांकि इस बात को लेकर कोशिश जारी है कि दोनों के हालात सामान्य हो जाएं।

Source link


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post