टीवी शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से मशहूर हुईं मोना सिंह ने कुछ फिल्मों में भी शानदार किरदार निभाए हैँ। उनको 3 इडियट्स में करीना कपूर खान की बड़ी बहन के किरदार में भी देखा गया था।
हालांकि अभिनय के क्षेत्र में आना मोना सिंह के लिए बिल्कुल आसान नहीं था और इसका खुलासा खुद उन्होने ने ही किया है। इस वक्त मोना सिंह ने उस राज से पर्दा उठाया है जो कि मनोरंजन की दुनिया की काली सच्चाई है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं कास्टिंग काउच की जिसको लेकर मोना सिंह ने बात की है। कास्टिंग काउच वाला किस्सी बताते हुए अभिनेत्री ने कहा कि, ''मेरे अनुभव बेहद बुरे हैं... मुझे में होटल में बुलाने वाला एक नहीं बल्कि कई लोग थे और मैं चली गई थी।
इस रोल की अहमियत ये है कि 20 साल बाद भी लोग उनसे पूछते हैं कि क्या शो का कोई दूसरा सीजन है। मोना सिंह फिलहाल किसी तरह की टीवी शो का हिस्सा नहीं है लेकिन कई बार फिल्मों में सामने आकर धमाका करती रहती हैं।