टाइगर 3 में सलमान खान की फीस उड़ा देगी होश, इतने में खड़ी हो जातीं कई आलीशान कोठियां

 

Tiger 3: हाल ही में टाइगर 3 फिल्म का एक वीडियो हुआ था. इस वीडियो में सलमान खान के अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया. टाइगर 3 में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. इमरान हाशमी इस फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं. उनके इस नए अवतार को देखने के लिए उनके फैंस काफी उत्सुक हैं. इस बीच टाइगर 3 फिल्म की स्टार कास्ट, फिल्म के बजट और फिल्म के लिए सलमान खान की फीस को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.


फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों फिल्मों का दो गुना है टाइगर 3 का बजट


बता दें कि साल 2012 में आई टाइगर फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म एक था टाइगर फिल्म का बजट 75 करोड़ रुपए था. इसके बाद 2017 में आई फिल्म टाइगर जिंदा है का बजट 120 से 130 करोड़ था. टाइगर 3 की बात करें तो इस फिल्म का बजट 300 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. यानी इस फिल्म का बजट शाहरुख खान की हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान से भी ज्यादा है. पठान फिल्म का बजट 225 करोड़ था.

अब बात करते हैं सलमान खान की फीस की

फिल्म में सलमान की फीस जानकर आपके होश उड़ सकते हैं. खबरों के मुताबिक, फिल्म की नायिका कैटरीना कैफ ने इस फिल्म के लिए 15 से 21 करोड़ चार्ज किए हैं, जबकि सलमान खान ने इस फिल्म के लिए 100 करोड़ की फीस ली है. यह फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post