स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू को कंगना ने क्यों कहा था बी-ग्रेड एक्ट्रेस? सालों बाद बताई वजह


 बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत को इंडस्ट्री में कई लोगों से दिक्कत रहती है। वह बिना डरे खुलकर लोगों के लिए अपनी राय रखना पसंद करती हैं। वह स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू को बी-ग्रेड एक्ट्रेस भी बोल चुकी हैं।

अब लंबे समय के बाद कंगना ने ऐसा बोलने के पीछे की वजह बताई है। उन्होंने इसपर कोई सफाई पेश नहीं की है, बल्कि बताया है कि क्यों उन्होंने दोनों एक्ट्रेसेस को लेकर ऐसा बयान दिया था?


कंगना ने हाल ही में टाइम्स नाउ को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि जिन रोल को कंगना छोड़ चुकी थीं, तापसी ने उन किरदारों को बोल-बोल कर मांगती थीं। इसके साथ ही स्वरा के साथ उनकी समस्य ये थी कि वह उनकी राय से सहमत नहीं थीं। कंगना ने कहा कि सफलता हासिल करने के बाद तापसी ने उनके बारे में गलत बातें कहीं। तो, उन्होंने और उनकी बहन ने उन्हें 'बी-ग्रेड अभिनेता' कहकर जवाब दिया था।

तापसी से इस बात पर नाराज हुईं कंगना


कंगना ने कहा, 'तापसी ने कहा कि कंगना को डबल फिल्टर की जरूरत है। उन्होंने 2012-13 तक स्ट्रगल किया और आखिरकार, जब 2016 में उन्हें सफलता मिली, तो उस समय उन्होंने कहा, 'कंगना को डबल फिल्टर की जरूरत है।' तभी मेरी बहन ने कहा कि यह सही नहीं है, जो एक्ट्रेसेस कंगना की नकल करती हैं और ऐसी फिल्में करती हैं जिन्हें कंगना ने रिजेक्ट कर दिया है, ऐसे किसी के बारे में बात करना, खासकर जब आप उनसे ही इंस्पायर हो कर अपना करियर चला रहे हों। जब आप उस व्यक्ति से प्रेरित होकर ही अपने करियर में आगे बढ़ रहे हों।

कंगना का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि उनकी बहन ने जो कहा वह गलत था। कंगना ने तापसी को खुद से उम्र में बड़ा बताते हुए कहा, 'वह मेरे से बड़ी है और फिर भी अगर वह मुझसे प्रेरित है और मुझे अपना आदर्श मानती है, तो ऐसे 'अभद्र' शब्दों का इस्तेमाल करना काफी अजीब है। इसीलिए मेरी बहन ने ये सब कहा। इसके साथ ही कंगना का कहना है कि वह चाहती हैं तापसी अपने करियर में सफल हों।


स्वरा पर क्यों भड़की थीं कंगना?


स्वरा भास्कर के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा कि फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के शूट के वक्त उनकी स्वरा के साथ दोस्ती थी। कंगना ने कहा, 'शूट के वक्त वो मेरा हाथ पकड़कर चलती थी। मुझे याद है कि शुरुआत के सीन के लिए मैंने उसके बाल बनाए थे। फिर उसे अचानक मुझसे दिक्कत होने लगी। जो लोग काफी उदार और सहिष्णु हो जाते हैं उन्हें किसी और के विचार पसंद नहीं आते। हो सकता है कि उसके साथ भी ऐसा ही हुआ हो।

आपको बता दें कि कंगना का तापसी और स्वरा के साथ सोशल मीडिया पर विवाद हो चुका है। साल 2021 में स्वरा ने कंगना को फिल्म 'क्वीन' के साथ नारीवाद आंदोलन शुरू करने के लिए कंगना का मजाक उड़ाया था। इसके बदले में कंगना ने स्वरा पर मूवी माफियाओं को बचाने का आरोप लगाया था। यहां तक ​​कि वे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की कार्यवाही को लेकर भी दोनों एक दूसरे के विचारों के खिलाफ नजर आए थे।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post