एपी ढिल्लों नहीं, इस लड़के के लिए धड़क रहा है श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर का दिल?


 खुशी और वेदांग के अलावा फिल्म में सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा और डॉट भी हैं. ‘The Archies’ फिल्म में खुशी कपूर Betty का किरदार निभा रही हैं तो वहीं वेदांग रैना Reggie का किरदार निभा रहे हैं.

फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खुशी कपूर अपने को-स्टार वेदांग रैना को डेट कर रही हैं और दोनों को कई बार एक साथ आउटिंग पर देखा गया है. 

सोशल मीडिया पर वेदांग और खुशी की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसके बाद उनके रिलेशनशिप को लेकर खबरें उड़ने लगीं. वेदांग और खुशी कपूर दोनों ही ‘The Archies’ में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि खुशी कपूर, एपी ढिल्लों को नहीं बल्कि अपने को-स्टार वेदांग रैना (Vedang Raina) को डेट कर रही हैं. 

हालांकि खुशी ने कभी एपी ढिल्लों संग रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया. वहीं अब उनका नाम एक और स्टार के साथ जुड़ने लगा है. खुशी कपूर का नाम कनाडा बेस्ड पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के साथ जुड़ चुका है, कथित तौर पर दोनों डेटिंग कर रहे थे. खुशी कपूर जल्द ही ‘The Archies’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं, इस बीच वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. 

बॉलीवुड सुपरस्टार श्रीदेवी की छोटी बेटी और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं.


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post