शाहरुख खान के बेटे को गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े को मिल रही है धमकियाँ, बोले- मुझे डर नहीं लगता'


 एंटी ड्रग्स एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई जोन के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि वो अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम जैसे क्रिमिनल को ज्यादा तवज्जो नहीं देते. मेरा मानना है कि देश के खिलाफ काम करने वाले लोगों को महत्व नहीं देना चाहिए. वो क्रिमिनल है और उनकी जगह जेल की सलाखों के पीछे होनी चाहिए.


आए दिन मिल रही धमकियों पर समीर वानखेड़े का कहना है कि उन्हें और उनके बच्चों को कायरों से लगातार धमकियां मिल रही हैं. इस मामले की शिकायत वो मुंबई पुलिस से भी कर चुके हैं. पुलिस द्वारा मामले की जांच भी की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा, " मैं ऐसी किसी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं, जो मुझे धमकी देते हैं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं."


'मैं धमकी देने वालों को शुभकामनाएं देता हूं

पिछले कुछ दिनों से समीर वानखेड़े के राजनीति में आने की चर्चा भी चल रही है. इस मामले पर उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पर वो कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. वो एक छोटे से सरकारी नौकर हैं, और पब्लिक की सेवा करना ही उनका मुख्य उद्देश्य होता है. मैं राजनीति में आने के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता हूं. पब्लिस सर्विस करनी है और वो किसी भी रूप में हो सकती है. 


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post