ये हमारी कार है...ये हम हैं...और ये पावरी हो रही है...बोलकर मशहूर हुई व्लॉगर दनानीर मुबीन शादी के बंधन में बंध गई हैं। की शादी हो गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कर दी है। यूजर्स दनानीर की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर उन्हें शादी की बधाइयां दे रहे हैं।

बता दें,दनानीर मुबीन पाकिस्तान की एक मशहूर व्लॉगर हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो वायरल होने के बाद खूब चर्चा में आई थीं। वीडियो में वह अपने कुछ दोस्तों संग मस्ती करती हुई यह बोलती नजर आई थीं- ये हमारी कार है...ये हम हैं...और ये पावरी हो रही है। इस वीडियो ने इंटरनेट पर ऐसी तबाही मचाई कि व्यूज की बाढ़ आ गई और लोग भी इस पर खूब वीडियो बनाते नजर आए थे।