सड़क पर साइकिल चलाती लड़की खेलने लगी रस्सी कूद, गजब का बनाया बैलेंस, वायरल हो गया करतबबाज़ का वीडियो


 सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. आप इस लड़की को देखिए और सोचिए कि इस लड़की ने साइकिल चलाने में कितना जबरदस्त संतुलन बनाया है. यह लड़की एक साइकिल चला रही है और ठीक उसी समय उसके दोनों हाथ में एक रस्सी है और वह उस रस्सी को कूदती हुई दिख रही है.

लोग इस लड़की का ये करतब देख पूरी तरह से दंग रह गए. लड़की के इस खतरनाक स्टंट की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं और तेजी से इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. इतना कठिन दिखने वाला ये स्टंट लड़की बहुत आसानी से कर रही है. वीडियो को बुशरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @iamsecretgirl023 पर पोस्ट किया है. इसमें वह पारंपरिक पोशाक पहनकर चतुराई से साइकिल चलाती दिख रही हैं. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, वह एक स्किपिंग रस्सी खींचती है और चलती साइकिल पर अपना संतुलन बनाए रखते हुए स्किप करना शुरू कर देती है.

मिलियन में आए व्यूज

7 अक्टूबर को अपलोड किए जाने के बाद से वीडियो काफी तेजी से वायरल हुई है. इसे 300k से ज्यादा लाइक्स और 4.5 से ज्यादा मिलियन व्यूज मिले हैं. इंस्टाग्राम यूजर्स ने इसमें तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं. लड़की की खूब तारीफ भी की है.

लोग पसंद करते हैं लड़की का अंदाज


बुशरा के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक, उनके फॉलोअर्स की संख्या 1.2 मिलियन है. वह खुद को एक 'Self-taught Dance Artist' कहकी हैं और अक्सर अपने डांस और साइकिल चलाते हुए स्टंट करने की वीडियो पोस्ट करती हैं. लोग उनके इस अंदाज को बेहद पसंद भी करते हैं. इस तरह के वीडियो पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिनमें लोग अलग-अलग जगह रस्सी कूदने के अजब-गजब करतब करते हुए भी नजर आए हैं. इस तरह की वीडियो को लोग पसंद भी करते हैं.


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post