मलयालम की जानी-मानी एक्ट्रेस दिव्या प्रभा के साथ फ्लाइट में छेड़छाड़ हुई है, जिसकी शिकायत उन्होंने केरल पुलिस में दर्ज कराई है. एक्ट्रेस ने बताया कि 9 अक्टूबर को मुंबई से कोच्चि जा रही एयर इंडिया की प्लाइट AI-681 में एक को-पैसेंजर ने उनके साथ बदसलूकी की है. दिव्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए पूरी घटना बताई है. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे नशे में धुत वो शख्स उन्हें परेशान कर रहा था और जब उन्होंने एयर होस्टेस को इस बात की जानकारी दी तो टेक ऑफ से पहले बस उसकी सीट शिफ्ट कर दी गई.
शख्स ने की फिजिकल होने की कोशिश
दिव्या प्रभा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आपबीती बताते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने लिखा, 'कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंडिंग का बाद, इस परेशानी की जानकारी एयरपोर्ट और एयरलाइन अधिकारियों को दी गई, जिन्होंने मुझे एयरपोर्ट पर स्थित पुलिस एड के पास भेज दिया.' दिव्या ने अपनी शिकायत में लिखा, 'नशे में धुत वो शख्स 12C से उठकर 12B पर आ गया और मेरी सीट 12A थी. फिर बिना किसी तर्क के उसने मेरे साथ बहस शुरू कर दी. वो फिजिकल होने लगा और गलत तरह से छूने लगा.'
शिकायत दर्ज
दिव्या ने अपनी शिकायत में आगे लिखा, 'पूरी बात जब एयर होस्टेस को बताई को उस शख्स को दूसरी सीट पर बिठा दिया गया. इससे ज्यादा कुछ नहीं किया. फिर मैंने इसकी रिपोर्ट एयर इंडिया ऑफिस स्टाफ से की. उन्होंने मुझे पोर्ट पर मौजूद पुलिस सहायता केंद्र जाने के लिए कहा. वहां मैंने शिकायत दर्ज करवाई है.'
प्लाइट के क्रू ने किया निराश
दिव्या प्रभा ने इस मामले में जांच की मांग की है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने पैसेंजर्स की सेफ्टी की अपील भी की है. दिव्या ने कहा कि पैसेंजर की सेफ्टी टॉप प्रायोरिटी होनी चाहिए. एक्ट्रेस ने एयर इंडिया के ऑफिस और फ्लाइट के क्रू के रिस्पॉन्स को निराशाजनक बताया है.
कौन हैं दिव्या प्रभा?
केरल में जन्मी 32 साल की दिव्या प्रभा को साल 2021 में फिल्म 'मालिक' में देखा गया था. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम हैंडल पर भी उनके 248K फॉलोअर्स मौजूद हैं.