ODI वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे


 अफगनिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आतिशी शतक लगाते हुए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. मैच में 273 रनों के जवाब में रोहित ने सिर्फ 63 गेंदो पर तूफानी शतक लगाया और एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. दरअसल हिटमैन वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया हैं.

Rohit Sharma ने बनाया वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने अब तक खेले तीसरे वनडे वर्ल्ड कप के 19वीं पारी में 7वां शतक लगाया. दरअसल इस दिग्गज ने 2015 के वर्ल्ड कप में एक शतक लगाया जबकि 2019 के वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से पांच शतक निकले और मौजूद वर्ल्ड कप में भी उन्होंने एक शतक लगा डाला हैं और सचिन को पीछे छोड़ दिया हैं.

रोहित शर्मा से पहले सचिन तेंदुलकर ने 45 मैचों की 44 पारियों में 56.95 की औसत और 88.98 की स्ट्राइक रेट से 2278 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 15 अर्द्धशतक लगाये हैं. इसके आलावा श्रीलंका एक पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा और ऑस्ट्रेलिया के महानतम बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने भी 5-5 वर्ल्ड कप लगाए हैं.


इसके आलावा डेविड वॉर्नर, सौरव गांगुली, एबी डिविलियर्स, मार्क वॉ, तिलकरत्ने दिलशान और महेला जयवर्धने ने भी वनडे वर्ल्ड कप में 4-4 शतक लगाए हैं.

रोहित शर्मा के शानदार शतक के बाद सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर उन्हें बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ हैं. देखें कुछ खास ट्वीट:-


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post