टेलीविजन का दर्शकों का सबसे पसंदीदा कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभा कर मुनमुन दत्ता काफी ज्यादा फेमस हो गई है. बता दे कि उनका जन्म 28 सितंबर 1987 में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ. एक वक्त था जब वह एक्टर अरमान कोहली को डेट किया करती थी. लेकिन एक घटना ने उनकी पूरी जिंदगी बदल कर रख दी.
डॉक्टर बनना चाहती थी मुनमुन दत्ता
बता दें कि मुनमुन दत्ता ने पुणे से अपनी पढ़ाई पूरी की और बाद में मुंबई आई. साल 2004 में उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा. उन्होंने ज़ी टीवी के सीरियल हम सब बाराती में काम किया था और साल 2006 में कमल हासन की फिल्म मुंबई एक्सप्रेस में भी उन्हें देखा गया था. मुनमुन हमेशा से डॉक्टर बनने का सपना देख रही थी लेकिन किस्मत कुछ और ही चाहती थी.
मुनमुन को बबीता जी के किरदार में दर्शकों द्वारा किया जाता है पसंद
इसके बाद में साल 2008 में मुनमुन दत्ता ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता अय्यर का किरदार निभाने शुरू कर दिया. इस सीरियल से उनकी पूरी जिंदगी बदल गई थी. लेकिन पिछले 11 सालों में मुनमुन दत्ता इस किरदार में काफी ज्यादा पसंद की जा रही हैं और घर-घर में उनकी एक खास पहचान बन गई है.
अरमान ने मुनमुन के साथ की थी मारपीट
इतना ही नहीं साल 2008 में मुनमुन दत्ता का अफेयर अरमान कोहली के साथ में शुरू हुआ और कुछ ही दिनों के बाद में दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगी. दोनों के ब्रेकअप की वजह अरमान कोहली का गुस्सा और आक्रामक स्वभाव बताया जाता है. वैलेंटाइन डे के दिन पर अरमान ने मुनमुन दत्ता के साथ में मारपीट की थी.
मुनमुन ने पुलिस में करवाई थी शिकायत दर्ज
इसी के साथ-साथ आपको बता दें कि मुनमुन दत्ता ने मारपीट की शिकायत पुलिस में भी दर्ज करवा दी थी. यहां तक कि यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया था. इसके बाद में अरमान कोहली को अपने गलत बर्ताव के लिए फाइन चार्ज करना पड़ा. इस केस में टेलीविजन एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने भी गवाही दी थी और उनके अनुसार अरमान कोहली ने मुनमुन के साथ में गलत व्यवहार किया था.