Oscars 2024: मलयालम फिल्म "2018: एव्रीवन इज अ हीरो" को 96वें अकादमी पुरस्कार 2024 में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी के लिए भारत की ओर से चुना गया है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने इसकी घोषणा की है। बता दें, 96वें ऑस्कर अवॉर्ड 10 मार्च 2024 को लॉस एंजिल्स में आयोजित होंगे।
2018 की कहानी केरल में आई बाढ़ पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि वहां के लोगों ने कैसे बाढ़ की त्रासदी को झेला और मिलकर आपदा से मुकाबला किया। फिल्म का निर्देशन ज्यूड एंथनी जोसेफ ने किया है। और मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं टोविनो थॉमस, कनचाको बोबन, आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली।
बॉक्स ऑफिस पर मचा दी थी तबाही
फिल्म को अपने कंटेंट के लिए बहुत तारीफ मिली थी। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी इसने तबाही मचा दी थी। 12 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से भी ऊपर की कमाई की थी। मॉलीवुड के इतिहास में पहली बार, पूरे देश भर में किसी एक फिल्म की इतनी सराहना की गई। '2018: एवरीवन इज ए हीरो' को हर जगह सिनेमाघरों में स्टैंडिंग ओवेशन मिले। वहीं इसने बॉक्स ऑफिस पर मोहनलाल की फिल्म पुलिमुरुगन को पीछे छोड़ दिया।
इन हिंदी फिल्मों को 2018 ने पछाड़ा
ऑस्कर की बात करें.. तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल लिस्ट में 22 फिल्में शाॅर्टलिस्ट की गई थीं। इसमें बॉलीवुड से द केरल स्टोरी, गदर 2, ज्विगाटो, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, मिसेज चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे और घूमर को शॉर्टलिस्ट किया गया था।
बता दें, इससे पहले 2001 में आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म 'लगान' को इस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। वहीं, 1957 में नरगिस स्टारर 'मदर इंडिया' और 1988 में मीरा नायर की 'सलाम बॉम्बे' भी इस श्रेणी में आई थीं।