जब बुर्का पहन अपनी फिल्म देखने थिएटर पहुंची एक्ट्रेस, सिनेमाहॉल में बरसे थे सिक्के, रातोंरात बन गई थीं स्टार

 

आज के वक्त में माधुरी दीक्षित को धक-धक गर्ल के नाम से जाना जाता है. बता दें कि उन्हें शुरुआती करियर में काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ा. क्योंकि लगातार उनकी कई सारी फिल्में फ्लॉप हो गई थी. लेकिन साल 1988 में आई फिल्म से वह रातों-रात स्टार बन गई. उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई और इसी के साथ उस फिल्म को देखने के लिए एक्ट्रेस को बुर्का पहनकर थिएटर आना पड़ा

90 के दशक के टॉप एक्ट्रेस रही माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित को 90 के दशक की सबसे बेहतरीन और खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है. लेकिन उनके जीवन में एक ऐसा वक्त आया जब उनकी लगातार फिल्में फ्लॉप हुई. लेकिन 1988 में आई फिल्म तेजाब से उनको एक कैरियर में बड़ा ब्रेक मिला. इस फिल्म के बाद उनका नाम चर्चा में आ गया. यहां तक कि फिल्म को देखने के लिए एक्ट्रेस को बुर्का पहनकर थिएटर आना पड़ा और एक फैन ने उन्हें पहचान लिया तो बड़ी मुश्किल से उन्हें वहां से बाहर निकलना पड़ा.


खुद से 21 साल बड़े एक्टर के साथ माधुरी ने दिए इंटिमेट सीन

माधुरी दीक्षित भले ही इस वक्त अपनी उम्र के पड़ाव पर हैं. लेकिन इसके बावजूद भी वह एक्टिंग में काफी एक्टिव नजर आती है. फिल्मों के बाद अब उन्होंने ओटीटी पर भी रुक कर लिया है. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग में आज भी कोई भी कमी नहीं आई है. बता दें कि 1988 में आई माधुरी और विनोद खन्ना की कमर्शियली हिट फिल्म दयावान में उन्होंने 21 साल बड़े विनोद खन्ना के साथ में इंटिमेट सीन दे दिए थे. बता दें कि यह माधुरी दीक्षित के करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई थी.


एक फिल्म ने माधुरी दीक्षित को बनाया टॉप एक्ट्रेस

जिसके बाद में साल 1988 में ही है माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब आई. जहां से उन्हें एक अच्छी खासी पहचान हासिल हुई. इस फिल्म के बाद माधुरी दीक्षित को टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार किया गया. इस फिल्म की ओपनिंग माधुरी दीक्षित के गाने एक दो तीन से हुई और इसी वजह से उनका स्टारडम बढ़ता चला गया. यहां तक कि उन्हें मोहिनी नाम से भी बुलाया जाने लगा. एक्ट्रेस को इसी फिल्म से पहला फिल्म फेयर का नॉमिनेशन मिला था.


बुर्का पहनकर थिएटर पहुंची थी माधुरी दीक्षित

कपिल शर्मा शो के दौरान माधुरी दीक्षित ने इसी फिल्म से जुड़ा हुआ एक किस्सा शेयर किया. जहां उन्होंने बताया कि तेजाब रिलीज हुई और उसका एक गाना एक दो तीन काफी ज्यादा हिट चला गया. इस गाने को देखने के लिए लोगों ने इसी फिल्म को कई बार देख डाला. लेकिन जब मुझे भी यह सब बातें पता चली तो मैं खुद को थिएटर में जाने से रोक नहीं पाई और इसके लिए मुझे बुर्का पहनकर जाना पड़ा. जो कि मेरे लिए काफी ज्यादा मुश्किल भरा था

बचते बचाते थिएटर से ऐसे बाहर निकली माधुरी

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि "जब मैं थिएटर पहुंची तो यह गाना स्क्रीन पर आया और लोगों ने खूब तालियां भी बजाई. मैं आज भी ऐसे माहौल को सोचती हूं तो मुझे खुद पर यकीन नहीं होता है. लोगों ने थिएटर में सिक्के उछालना शुरू कर दिया. लेकिन एक सिक्का मेरे सिर पर आकर गिर गया. ऐसा इसीलिए क्योंकि मैं थिएटर में सबसे आगे बैठकर फिल्म देख रही थी और लोगों ने मोहिनी को इतना ज्यादा प्यार दिया कि मुझे रातों रात स्टार बना दिया. लेकिन मुझे छुपते छुपाते थिएटर से बाहर निकलना पड़ा और एक फैन ने मुझे पहचान लिया. वह बहुत तेज तेज चिल्लाने लगा कि वह जा रही है मोहिनी माधुरी. उतरन की बात सुनकर भीड़ मेरी तरफ आने लगी और मैं किसी तरह से वहां से भाग निकली."

शादी के बाद इस तरह नहीं मिला एक्ट्रेस को दर्शकों का प्यार

जानकारी के लिए आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित ने अपने हर एक किरदार से फैंस का दिल जीता है. इतना ही नहीं शादी के बाद जब एक्ट्रेस ने फिल्मों में फिर से कम बैक किया तो उन्हें इतना ज्यादा पसंद नहीं किया गया जितना शादी से पहले किया गया था. माधुरी दीक्षित को इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव देखा जाता है और उनकी खूबसूरती भी इस उम्र में कायम है.

Source: filmibeat 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post