सत्यम शिवम सुंदरम फिल्म कब रिलीज हुई तो काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गई थी. बता दें कि इस फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस जीनत अमान उस समय महज 24 साल की थी.
बॉक्स ऑफिस पर मिली इस फिल्म को बड़ी सफलता
जानकारी के लिए आपको बता दें कि उस वक्त इंडस्ट्री में जीनत अमान नई-नई थी. यहां तक कि उन्होंने राज कपूर से यह तक कह दिया था कि अगर यह फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो मैं खिड़की से कूद जाऊंगी. लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को एक बड़ी सफलता हासिल हुई थी. इस फिल्म के ही कारण जीनत अमान काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गई थी और उन्होंने मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी तक को पीछे छोड़ दिया था.
क्या थी फिल्म की कहानी?
इस फिल्म में जीनत अमान ने रूपा नाम की एक लड़की का किरदार निभाया. जो कि एक गांव के पुजारी की बेटी हुआ करती थी. लेकिन एक हादसे के दौरान उसका आधा चेहरा जल गया था और उसी वजह से उसे छुपाए हुए फिरती थी. वही शशि कपूर ने एक इंजीनियर का किरदार निभाया जो कि गांव में आता है और रूपा के आधे चेहरे को देखकर काफी ज्यादा उस पर लट्टू हो जाता है. ऐसा इसीलिए क्योंकि वह बहुत ही खूबसूरत होता है.
राज कपूर ने व्यक्ति के बाहरी और भीतरी सौंदर्य पर की बात
बता दें कि रूपा मंदिर में गाना गा रही होती है और उसकी आवाज भी काफी ज्यादा सुरीली होती है. जिस वजह से इंजीनियर भी रूपा से प्यार करने लग जाता है और वह उससे दूर भागती है. लेकिन अंत में दोनों शादी के बंधन में बंध जाते हैं और शादी के बाद में जब इंजीनियर के सामने रूपा का असली चेहरा आता है तो वह बहुत ही ज्यादा हैरान हो जाता है. उसे ऐसा लगने लग जाता है कि उसके साथ में धोखा हुआ है. क्या अब वह रूपा से प्यार कर पाएगा? राज कपूर ने व्यक्ति के बाहरी और भीतरी सौंदर्य की बात फिल्म में करते हुए नजर आए हैं. लेकिन बाहरी सुंदरा के रूप में उन्होंने जीनत अमान को जिस तरीके से पारदर्शी साड़ी में दर्शाया है उसे बहुत लोगों ने अश्लील बता दिया था.
देव आनंद हुए फिल्म से निराश
बता दें कि देव आनंद इस फिल्म से काफी ज्यादा निराश हो गए थे. इतना ही नहीं सत्यम शिवम सुंदरम उस वक्त रिलीज हुई थी जब देव आनंद की देश परदेश थिएटर ऊपर आ गई थी. उन्होंने यह तक कह दिया था कि यह एक गंदी फिल्म है. उन्होंने यह भी कहा कि क्या आपने इस बात को नोटिस किया कि किस तरीके से कैमरा जीनत की बॉडी पर ही फोकस करता हुआ नजर आया. बताया तो यह भी जाता था कि उन दिनों देव आनंद इस मशहूर हसीना से प्यार करने लग गए थे. यहां तक कि राज कपूर से उनकी प्रतिस्पर्धा भी होने लगी थी. वह नहीं चाहते थे कि जीनत उन्हें छोड़कर राज कपूर की फिल्मों में काम करने लगे. बताया तो यह भी जाता है कि सत्यम शिवम सुंदरम के लिए जब जीनत अमान को यह पता चला कि राज कपूर को एक्ट्रेस नहीं मिल रही तो वह खुद ही एक गांव की लड़की का मेकअप और ड्रेस पहने उनके सामने पहुंच गई थी.
राज कपूर की पहली पसंद नहीं थी जीनत अमान
राज कपूर इस फिल्म में सबसे पहले लता मंगेशकर को लेना चाह रहे थे और ऐसा इसीलिए क्योंकि कहानी एक ऐसी लड़की की दर्शाई जा रही थी जो कि सुंदर तो नहीं है लेकिन उसकी आवाज बहुत अच्छी है. लेकिन लता, राज कपूर के इरादे सुनकर काफी ज्यादा नाराज हो गई थी. जिसके बाद में राज कपूर नहीं मां से बात की और वह ड्रीम गर्ल की मां ने बोल्ड दृश्यों के कारण इस फिल्म से साफ इनकार कर दिया. उस वक्त डिंपल कपाड़िया और विद्या सिन्हा ने भी फिल्म से दूरी बनाई और राज कपूर ने इसके बाद में अमेरिका में रहने वाली सिंगर आशा पतली को भी इसके लिए ऑफर किया. लेकिन बोल्ड सीन की वजह से सब ने मना कर दिया. इस फिल्म को आप ओटीटी पर अमेजॉन प्राइम और शेमारू फिल्म्स पर बहुत ही आसानी से देख सकते हैं. यहां तक कि इस फिल्म को यू-ट्यूब पर भी उपलब्ध करवाया गया है.
Source: filmibeat