वरुण धवन की एक्ट्रेस ने शेयर कर दी इंटीमेट फोटोज, हसीना के ड्रेस की जिप बंद करते नजर आए AP Dhillon

 

Banita Sandhu Intimate Photos: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस बनिता संधू अपनी फिल्म 'अक्टूबर' के लिए जान जाती हैं। उनकी केमिस्ट्री को वरुण धवन के साथ काफी पसंद किया गया था। लेकिन इन दिनों वो अपनी निजी कारणों की वजह से चर्चा में हैं।


बनिता का पोस्ट


बनिता संधू हाल ही में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लन के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं। इस वीडियो में उनकी केमिस्ट्री AP Dhillon के साथ खूब जमी थी। लोगों को लगने लगा था कि ये दोनों रिलेशनशिप में हैं और अब लगता है कि दोनों वाकई रिलेशनशिप में आ गए हैं।


इंटीमेट फोटोज कीं शेयर


बॉलीवुड एक्ट्रेस बनिता संधू ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर कीं और ये फोटोज जैसे ही सोशल मीडिया पर आईं बवाल ही मच गया। जी हां, एक्ट्रेस ने काफी इंटीमेट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं और इन फोटोज के बाद अब उनके और AP Dhillon के रिश्ते पर मुहर लग चुकी है।

AP Dhillon संग हुईं कोजी


बनिता संधू ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें AP Dhillon और एक्ट्रेस एक ही कमरे में नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने जहां रेड कलर की ड्रेस पहन रखी थी तो वहीं सिंगर ने भी पैंट सूट पहना हुआ था। तस्वीरों में दोनों के बीच प्यार काफी ज्यादा झलक-झलक कर सामने दिख रहा है।


कौन हैं AP Dhillon


आपकी जानकारी के लिए बता दें, AP Dhillon एक इंडो-कैनेडियन सिंगर और रैपर हैं। उन्होंने 'एक्सक्यूसेस', 'ब्राउन मुंडे', 'इंसेन', 'दिल नू', 'तेरे ते' जैसे कई गाने गाए हैं। वह दुनिया के पसंदीदा सिंगर्स में से एक हैं और कई बॉलीवुड स्टार्स भी उनके फैन हैं।


कौन हैं बनिता संधू

बनिता संधू 11 साल की उम्र से फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद हैं। उन्होंने 25 साल की उम्र में वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूबर' से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म के बाद बनिता विक्की कौशल के साथ फिल्म 'सरदार उद्यम सिंह' में नजर आई थीं। हालांकि इन दो फिल्मों के बाद बनिता को कोई और काम नहीं मिला। काम ना मिलने की वजह से उनकी मानसिक सेहत पर भी काफी असर पड़ा था और इस बात का खुलासा खुद उन्होंने ही

किया था।ॉ


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post