रोहित शर्मा से क्यों छिनी गई MI की कप्तानी? पहली बार हेड कोच के मुहं निकली असल सच्चाई


 Mumbai Indians Captain : आईपीएल 2024 शुरू होने में अब करीब दो महीनें का समय बाकी रह गया हैं. ऐसे में आईपीएल फ्रेंचाइजियों में तैयारियां शुरू कर दी हैं. एक तरफ मिनी नीलामी में कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसे लुटाया गया. दूसरी तरफ कुछ टीमों ने अपनी रणनीति में कुछ बदल बदलाव किए हैं.

आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने अपने पांच बार आईपीएल विजेता कप्तान रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया हैं. हालाँकि इस फैसले से फैन्स बेहद भड़के हुए हैं. दरअसल फैन्स अभी भी इस बात का जवाब जानना चाहते हैं कि आखिर रोहित शर्मा को कप्तानी से क्यों हटाया गया?. हाल ही में बातचीत के दौरान मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर ने रोहित को हटाकर हार्दिक को कप्तान बनाए जाने की वजह बताई. 

रोहित शर्मा को कप्तानी से क्यों हटाया गया?
 (Mumbai Indians Captain)

Mumbai Indians Captain
Mumbai Indians Captain

स्मैश स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर बात करते हुए मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर ने रोहित को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने की वजह बताते हुए कहा, ‘मेरा मानना हैं कि यह एक क्रिकेटिंग फैसला था. हमने बतौर खिलाडी हार्दिक पांड्या को वापसी लाने के लिए विंडो पीरियड देखा. मुंबई के लिए यह बदलाव का समय है. अधिकतर इंडियन फैंस यह समझ नहीं पाते हैं और वह काफी इमोशनल हो जाते हैं लेकिन इमोशंस को इन सब से दूर रखना पड़ता है. मैं फिर कहूँगा कि यह केवल एक क्रिकेटिंग निर्णय था. इससे रोहित का सर्वश्रेष्ठ निकल कर आएगा. वह क्रीज पर जाकर अपनी बल्लेबाजी को एन्जॉय करेंगे और ज्यादा से ज्यादा रन बनाएंगे.


बातचीत के दौरान आगे बाउचर ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा, ‘हार्दिक मुंबई इंडियंस के हैं. लेकिन फिर वह दूसरे फ्रेंचाइजी में गए जहां उन्होंने पहले ही साल बतौर कप्तान ट्रॉफी अपने नाम किया और दूसरे साल रनर अप रहे. यह बताता है कि उनके पास कप्तानी का जबरदस्त कौशल है.


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post