बिग बॉस घर में मुनव्वर को किया किस? रिपोर्टर का सवाल सुनकर शर्म से लाल हुई Mannara Chopra



 बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा(Mannara Chopra) के बीच बेहद ही जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली थी. दरअसल शुरूआती दिनों में दोनों के बीच एक अच्छी दोस्ती थी लेकिन जब घर में मुनव्वर की कथित गर्लफ्रेंड आयशा खान की एंट्री हुई तो फिर उनके बीच लड़ाईयों का दौर शुरू हुआ.

सोशल मीडिया पर फैन्स ये भी दावा कर रहे थे कि बिग बॉस के दौरान मन्नारा एक बच्चें के पिता मुनव्वर के प्यार में पड़ गई थी. लेकिन मन्नारा ने हमेशा मुनव्वर को अपना दोस्त ही बताया था.

Mannara Chopra ने किया मुनव्वर फारुकी को किस?

Mannara Chopra और मुनव्वर फारुकी
Mannara Chopra और मुनव्वर फारुकी

बिग बॉस के एक एपिसोड में मुनव्वर ने अंकिता लोखंडे को ये बताया था कि मन्नारा ने दिवाली पार्टी में उन्हें गाल पर किस किया था. इसके आलावा मुनव्वर ने ये भी कहा था कि मन्नारा की इस हरकत से वह काफी असहज महसूस कर रहे थे. इस घटना के बाद से मुनव्वर ने हमेशा एक मर्यादा की लाइन बना ली थी.

अब बिग बॉस खत्म होने के बाद एक रिपोर्टर ने मन्नारा से किस पर सवाल किया. जिसे सुनकर मन्नारा पहले तो स्पीचलेस हो गई.


जानिए किस के सवाल पर Mannara Chopra ने क्या कहा

Mannara Chopra
Mannara Chopra

किस का सवाल सुनकर मन्नारा के चेहरे का रंग उड़ गया और फिर उन्होंने खुद रिपोर्टर से ही सवाल कर डाला कि टीवी पर ऐसा कोई सीन देखा था?. हालाँकि रिपोर्टर ने इसका नहीं में जवाब दिया.

मन्नारा चोपड़ा ने कहा, ‘मुझे नहीं पता. किस करने की कोशिश की ये थोडा.. अभी मुझे अजीब फील हो रहा हैं.


बता दे बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले खत्म होने के बाद मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आए थे. दरअसल दोनों के बीच की जबदरस्त बॉन्डिंग भी लोगों को काफी पसंद आई थी.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post