Rajshri Deshpande: इंटीमेट सीन देने के बाद कई बार कई सारी एक्ट्रेस और एक्टर अपना अनुभव शेयर करते ही हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' की एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे ने अपनी बात रखते हुए अपना दर्द बयां किया और बताया कि वह किन हालातों से गुजरी हैं।
राजश्री देशपांडे ने बयां किया अपना दर्द-
राजश्री देशपांडे नेटफ्लिक्स सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के पहले सीजन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने नवाजुद्दीन के किरदार गैंगस्टर गणेश गायतोंडे की पत्नी सुभद्रा की भूमिका निभाई थी। सीरीज के रिलीज होने के बाद उनका एक इंटीमेट सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वे शारीरिक संबंध बना रहे थे।
हाल ही में एक इंटरव्यू क् दौरान राजश्री देशपांडे ने कहा, 'सेक्रेड गेम्स सीजन एक के बाद यह दृश्य वायरल हो गया और इसे बदल दिया गया, यह हर जगह एक अलग तरह की फिल्म में बदल गया। मेरे बारे में सोशल मीडिया पोस्ट लिखे गए और बहुत कुछ गलत भी कहा।