बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में आ गई हैं। सूत्रों से सामने आया है कि रकुल प्रीत सिंह जल्द ही अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं।
रकुल प्रीत सिंह जल्द लेगी सात फेरे-
सिनेमा जगत की जानी मानी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह पिछले काफी वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं। पिछले काफी समय से रकुल प्रीत फिल्मेकर और एक्टर जैकी भगनानी को डेट कर रही हैं।
हाल ही में सत्रों से खबर आई है कि, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी दोनों अपने रिश्ते को आगे बढ़ा रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं और दोनों जल्द शादी करने वाले हैं।
सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, रकुल प्रीत सिंह इसी साल फरवरी में अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ सात फेरे लेने के लिए तैयार हैं। शादी की तारीख भी सामने आ रही है। रिपोर्ट की मानें तो शादी गोवा में होगी।
खैर फिलहाल तो स्टार कपल न्यू ईयर सेलिब्रेट करने थाइलैंड में हैं। दोनों थाईलैंड में शानदार तरीके से अपनी छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं। खैर रकुल और प्रीत हमेशा ही साथ में पार्टी और छुट्टियां मनाते रहते हैं और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ फोटोज भी शेयर करते हैं।
रकुल प्रीत सिंह और फिल्ममेकर जैकी भगनानी के रिश्ते को लेकर बात करें तो, रकुल ने 2021 में जैकी से अपने प्यार का इजहार किया है। एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन पर एक्टर संग रोमांटिक फोटो पोस्ट करके रिश्ते को ऑफिशियल किया था।