बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बीते काफी वक्त से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं।
पलक और इब्राहिम ने एक साथ सेलिब्रेट किया नया साल
पलक तिवारी और इब्राहिम ने देर रात एक साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। इस दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फिर से पलक को उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट किया गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों कार में बैठे नजर आ रहे हैं। जैसे ही उन पर कैमरे की नजर पड़ी तो दोनों ने अपना चेहरा छुपा लिया। वीडियो में एक्ट्रेस पलक ने अपना चेहरा नीचे किया। तो वहीं, इब्राहिम अली खान ने मीडिया से बचते दिखे। इस वीडियो पर फैंस के लगातार रिएक्शन सामने आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर कई यूजर्स उन्हें अपना फेस छुपाने को लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं।
पलक तिवारी और इब्राहिम का वर्कफ्रंट
पलक तिवारी के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्होंने पिछले साल सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू किया है। इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर भले ही कमाल न दिखाया हो, लेकिन मूवी में पलक की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। वहीं, इब्राहिम की बात करें तो वह करण जौहर को असिस्ट कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले खबर सामने आई थी कि इब्राहिम जल्द खुशी कपूर एक साथ बड़े पर्दे पर रोमांस फरमाते हुए नजर आ सकते हैं।