बिग बॉस 17 के विजेता का नाम हुआ लीक! अपनी जबरदस्त गेमप्ले से ये प्रतियोगी उठाएगा ट्रॉफी


 लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' अब ग्रैंड फिनाले की ओर आगे बढ़ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. दर्शक एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते हैं और अपने मेरे घरवालों को भर-भरकर वोट देते हैं.

Bigg Boss 17 Winner


28 जनवरी को सीजन 17 का धमाकेदार ग्रैंड फिनाले होगा. उस दिन पता चल जाएगा कि आखिरकार किस कंटेस्टेंट की गेम ने दर्शकों को इम्प्रेस किया है.


Bigg Boss 17 Winner



Bigg Boss 17 Winner

सेलेब्स से लेकर स्टार्स और बाहर आए एक्स कंटेस्टेंट ने भी मुनव्वर की जीतने की उम्मीद जताई है. फैन पेज भी कॉमेडियन की जीतने की आशंका ही दिखा रहे हैं.


Bigg Boss 17 Winner


हालांकि कहा जा रहा है कि शो के मेकर्स इस बार बायस्ड हैं. ऐसे में वह अंकिता लोखंडे के पक्ष में फैसला ले सकते हैं. समर्थ को थप्पड़ मारने के बाद अभिषेक कुमार भी होरो बनकर उभरे हैं. वह भी टॉप 3 में अपनी बना चुके हैं.

Bigg Boss 17 Winner


बिग बॉस खबरी के एक फैन पेज ने ट्वीट करते हुए लिखा, मुनव्वर फारुकी ही 28 जनवरी को ट्राफी घर लेकर जाएंगे. उनको कोई भी हरा नहीं सकता है.


Bigg Boss 17


बिग बॉस सीजन 17 के 14वें सप्ताह में विक्की जैन, आयशा खान, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, समर्थ जुरेल, अरुण श्रीकांत माशेट्टी और मुनव्वर फारुकी नॉमिनेटेड हैं.

कहा जा रहा है कि फिनाले से पहले समर्थ जुरेल का पत्ता कट गया है और वह घर से सीधे तौर पर एलिमिनेट हो चुके हैं. इधर इस वीकेंड का वार को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं.


Bigg Boss 17


करण जौहर ने अभिषेक को टार्गेट करने पर ईशा की जमकर क्लास लगाई. उनका कहना है कि उनकी कोई गेम नहीं है.. बस अभिषेक के पीछे भागना है. उन्होंने मुनव्वर पर गलत कमेंट करने पर आयशा खान की भी जमकर क्लास लगाई है.


Bigg Boss 17


बता दें कि बिग बॉस के घर में बीते हफ्ते परिवार वाले आए. जिसमें अंकिता और विक्की की मां के बीच हल्की बहस हो गई. इसके अलावा अरुण की पत्नी ने मिसकैरेज की भी खबर अपने पति को दी

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post