विराट कोहली की दीवानी हुई इटालियन फुटबॉलर, अब सोशल मीडिया पर लिखा ऐसा नोट, देखकर ‘किंग’ भी जाएंगे पिघल

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी धुआंधार पारी से सभी को इंप्रेस करने वाले विराट कोहली भले ही फाइनल में अपनी टीम को जिता नहीं पाए, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में जिस तरीके से उन्होंने प्रदर्शन किया उससे उन्होंने एक बार फिर करोड़ों लोगों के दिल में जगह बना ली और सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि विदेशी लोग भी उनकी परफॉर्मेंस और पर्सनालिटी से काफी इंप्रेस हुए।

इसमें एक नाम इटालियन महिला फुटबॉलर अगाता इसाबेला सेंटासो का भी है। आइए आपको दिखाते हैं कौन है विराट कोहली की यह महिला फैन...

विराट कोहली के नाम की जर्सी पहने शेयर की तस्वीर

इटालियन महिला फुटबॉलर अगाता इसाबेला सेंटासो ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (X) पर विराट कोहली के नाम और नंबर की जर्सी पहने एक फोटो शेयर की और जब ट्विटर पर एक फैन ने उनसे उनके फेवरेट क्रिकेटर के बारे में पूछा तो उन्होंने कोहली की तस्वीर शेयर करके GOAT वाली इमोजी लगाई। सोशल मीडिया पर अगाता की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और लाखों लोग अब तक इसे लाइक कर चुके हैं।


कौन है अगाता इसाबेला सेंटासो

23 साल की अगाता इसाबेला सेंटासो इटली की एक महिला फुटबॉलर है और वह दुनिया भर की सबसे ग्लैमरस फुटबॉलर में से एक मानी जाती है। वह घरेलू फुटबॉल इतावाली क्लब वेनेजिया के लिए खेलती हैं। उनका जर्सी नंबर 90 है। वहीं, विराट कोहली का जर्सी नंबर 18 है। इंस्टाग्राम पर सेंटसो खूब एक्टिव रहती है उनके 71000 से ज्यादा फॉलोअर्स और उनके लिए वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।

दूसरी ओर विराट कोहली की बात की जाए तो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने 11 मैचों में 775 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया और किसी एक वर्ल्ड कप सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप में 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद वह फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक लिए हुए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ t20 और वनडे सीरीज से भी उन्हें रेस्ट दिया गया। हालांकि, टेस्ट सीरीज के लिए वह मैदान में वापसी करेंगे।
 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post